किसानों ने बदली रणनीति: योगेंद्र यादव को खाली हाथ लौटाया, सिंघू बॉर्डर पर ही चूल्हा जलाया!


दिल्‍ली कूच पर अपने-अपने घरों से निकले और दो दिन से गरमाये पंजाब-हरियाणा के किसानों ने आज दिल्‍ली पहुंचने के बाद अपनी रणनीति बदल दी। सरकार के दिए निरंकारी मैदान में बैठने से किसानों ने इनकार कर दिया है। अब वे दिल्‍ली को घेर कर बैठेंगे।

सिंघु बॉर्डर पर करीब पांच लाख किसान इकट्ठा हैं। पीछे कोई 55 किलोमीटर लंबी ट्रालियों और ट्रैक्‍टरों की कतार लगी है। शाम को पुलिस ने यहीं आंसू गैस के गोले दागे थे और झड़प भी हुई थी। उसके बाद यहां किसानों को निरंकारी मैदान जाने के लिए समझाइश देने आये स्‍वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव और किसान नेता वीएम सिंह को काफी विरोध झेलना पड़ा और वे उलटे पांव वापस लौट गये।

मौके पर मौजूद जनपथ के साथी मनदीप पुनिया ने आंखों देखा हाल बताया, जो किसानों के साथ हफ्ते भर से यात्रा कर रहे हैं और लगातार फेसबुक लाइव भी कर रहे हैं। मनदीप के अनुसार योगेंद्र यादव और वीएम सिंह दिल्‍ली पुलिस की जिप्‍सी में बैठकर सिंघू बॉर्डर किसानों को समझाने पहुंचे थे। पंजाब के किसान नेता उन्‍हें पुलिस की गाड़ी में बैठ आता देख भड़क गये।

दरअसल, दिल्‍ली पुलिस ने पहले दिल्‍ली की सरकार से नौ स्‍टेडियम अस्‍थायी जेलों में बदलने के लिए मांगे थे। सरकार के इनकार करने और किसानों का समर्थन करने के बाद आखिरकार बुराड़ी के निरंकारी मैदान में किसानों को जगह देने का पुलिस का फैसला आया। इसे अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्‍वय समिति ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जीत बताया।

AIKSCC-PR

सिंघू बॉर्डर पर यही बात किसानों को समझाने योंगेंद्र यादव और वीएम सिंह आये थे ताकि किसान निरंकारी मैदान में जमा हो जाएं। किसानों ने उनकी नहीं सुनी। किसान नेताओं ने साफ़ कहा कि अपने फैसले लेने के लिए वे खुद सक्षम हैं और उन्‍हें किसी ऐसे नेता की ज़रूरत नहीं जिसके साथ चार किसान भी न हों।

इसके बाद ही अपनी बैठक में किसान संगठनों ने ये फैसला किया कि दिल्‍ली पुलिस से घिरकर दिल्‍ली के भीतर बैठने के बजाय बेहतर है कि दिल्‍ली को बाहर से घेर कर बैठा जाय। खबर है कि टीकरी बॉर्डर पर भी जुटे किसानों ने निरंकारी मैदान जाने के बजाय बाहर ही बैठने का तय किया है।

इस बारे में मनदीप पुनिया ने पंजाब के आंदोलनकारी नेता धर्मवीर गांधी से मौके पर बात की जिसे नीचे देखा जा सकता है।

एआइकेएससीसी किसान संगठनों का एक व्‍यापक मंच है। माना जा रहा था कि इस आंदोलन को वही नेतृत्‍व दे रहा है लेकिन आज शाम इस समिति के दो बड़े नेताओं को किसानों द्वारा लौटा दिया जाना एक ऐसा घटनाक्रम है जिससे किसान आंदोलन की दिशा बदल सकती है।

आज सुबह ही जब एआइकेएससीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और दिल्‍ली के रामलीला मैदान में जगह देने की अपील की, तो उसके हस्‍ताक्षरकर्ताओं में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से सम्‍बद्ध किसान मजदूर महासंघ के अध्‍यक्ष शिवकुमार कक्‍काजी का नाम देखकर कुछ संदेह पैदा हुए थे।

शिव कुमार कक्‍काजी संघ के पुराने नेता हैं। कृषि कानून पास होने के बाद से वे हरियाणा और पंजाब किसानों के बीच घूम रहे थे। योगेंद्र यादव, वीएम सिंह जैसे समाजवादी रुझान के नेताओं के मंच में आरएसएस के नेता का शामिल होना अपने आप में एक चौंकाने वाली बात है।

चार घंटे पहले ही संयुक्‍त किसान मोर्चा ने अपनी जीत की घोषणा की थी और खुद योगेंद्र यादव ने इस पर ट्वीट किया था।

अब, जबकि ज्‍यादातर किसानों ने मोर्चे के नेतृत्‍व की नाफ़रमानी कर दी है, तो किसान आंदोलन की आगे की दिशा के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल किसानों ने सिंघू बॉर्डर पर ही डेरा डाल दिया है, चूल्‍हे जला लिए हैं और रात के खाने की तैयारी में लग गए हैं।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →