बचाइये ऐसी जगहों को


 

रंजीत वर्मा 

अब हवा तरंगों के ज़रिये
यही बात लोगों से कही जाएगी
वही बातें जो 15 अगस्त 2014 को
भाषण देते हुए लाल किले से कही गई थीं
जिसे 5 सितंबर 2014 को
देश भर के लाखों स्कूल के
करोड़ों बच्चों के कानों में डाला जा रहा था


क्या आपने ऐसे किसी
नेता को कभी किसी भूगोल में देखा है
इतिहास में कभी हुआ हो ऐसा सुना है
जो चुनाव हो जाने के बाद भी
लगातार चुनावी भाषण देता फिरे
मानो इसी काम के लिए उसे चुना गया हो
2024 तक बने रहने की बात
वह इस तरह करता है जैसे
2019 का चुनाव वह किसी बड़े मैदान में
तमाम लोगों को इकट्ठा कर
हाथ उठवा के कर लेगा

जिस तरह का भय गढ़ा जा रहा है
और जैसी घोषणाएं की जा रही हैं
लाल किले से लेकर बच्चों के स्कूल तक
लगता है उसे सच साबित करने के लिए
किसी भी हद तक जाने की तैयारी कर ली गई है

देखी नहीं वो तस्वीर आपने दूर दक्षिण की
जिसमें एक महिला शिक्षक
पांचवीं के बच्चे के साथ ज्यादती कर रही थी
उसे बाहर जाने नहीं दे रही थी
वह घबड़ाई हुई नाराज़गी में कह रही थी
नौकरी लेगा क्या मेरी
चुपचाप बैठ भाषण सुन
यह कैसी मजबूरी पैदा की जा रही है 
कि पेशाब करने तक को न जाने दिया जाए
भय जो मानवीयता के सामान्य रूप
को भी सामने आने से रोक दे
वही भय उसके शासन को बनाए रखेगा
जबतक यह भय होता है
निज़ाम को कोई भय नहीं होता है
लेकिन जिस जगह भय नहीं होता है
वही जगह एक दिन उसका वधस्थल बनती है
वे बच्चे जो सो गए थे वहीं फ़र्श पर बेसुध
ठीक वार्तालाप के बीच
उम्मीद वहां है
उनकी मासूमियत को बचाओ
अनुशासन को दरकिनार कर जो दिखी
उनकी बेखौफ़ लापरवाही
उनका मनमानापन उसे बचाना होगा
क्योंकि अनुशासन से नहीं
इन्हीं मौजों से 
टूटती है भय की घेराबंदी
और केंद्रीय विद्यालय की कक्षा दस
की वह लड़की
जिसने भरी सभा में
पूरी दुनिया के सामने
पूछ दिया था कि लोग कहते हैं कि
आप हेडमास्‍टर की तरह हैं
आप बताइये कि आप सचमुच में क्या हैं
सवाल सुनकर वह अंदर से बेचैन हो उठा था
लेकिन उस लड़की ने जिस सहजता से
एक बड़ा सवाल उठा दिया था
उस सहजता को बचाए रखना
लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए जरूरी है
और हां पांचवीं कक्षा के उस लड़के को भी मत भूलिये
जिसका जि़क्र कविता में पहले आ चुका है
उसके माथे पर जो जि़द की लकीरें थीं
वह आगे जो शक्लें ले सकती हैं
उस पर विचार कीजिए
उन लकीरों का बचा रहना
आपकी संभावनाओं का बचा रहना है
कोशिश कीजिए कि जब तक वह
ढूंढता हुआ वैसी जगहों तक पहुंचे
आप उसके पहले वहां पहुंच जाएं

इतिहास उन्हीं जगहों से होता हुआ आगे बढ़ता है।

Read more

2 Comments on “बचाइये ऐसी जगहों को”

  1. Pretty nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that I have really
    enjoyed browsing your blog posts. After all I’ll be subscribing
    to your rss feed and I hope you write again soon!

  2. What I was most impressed with is the simplicity of the approach: build a store,
    import your database, then let your system take care of the
    rest. Recognition should not be a burden for HR. When it flows seamlessly into the background of your organization, it
    becomes an integral part of the culture, instead of a chore on an agenda.

    My homepage – Insert your data

Comments are closed.