कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासी संगीत का सहारा ले रहे हैं. कुछ कलाकारों ने इसे आमलोगों के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो तैयार किया है. इसमें चार साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के लोग साथ आए हैं. वीडियो में मास्क पहनने, हाथ धोने और घर में रहने के महत्व पर जोर दिया गया है. ताकि इस कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जा सके.
वीडियो खास इसलिए बन गया है क्योंकि इसमें दादामुनी अशोक कुमार के सिनेमा “समाधि” के एक गीत से प्रेरणा ली गई है. सन 1950 में आई इस फिल्म के “गीत गोरे-गोरे ओ बांके छोरे” की धुन पर एक नया गीत तैयार किया गया है. बोल हैं- “सुनो सुनो, सभी सुनो, सभी घर से मत निकलो…सुनो सुनो, सभी सुनो, अभी पर बैठे रहो”.
इस गीत को लता मंगेशकर और अमीरबाई कर्नाटकी ने मिलकर गाया था। लता तो अभी जीवित हैं लेकिन इस गीत ने पचपन साल बाद गुज़रे ज़माने की दिलकश गायिका कर्नाटकी को ज़िंदा कर दिया है। खास बात ये है कि उस वक्त की तरह इस गीत को ब्लैक एंड व्हाइट ही पेश किया गया है.
गीत के बोल कुछ इस तरह से है-
कोरोना से है यह अपनी लड़ाई,
इसको जल्दी बोलना है बाई-बाई,
साबुन पानी ले लो, बीस सेकेंड धो लो,
सैनिटाइजर की तो जरूरत नहीं,
पहनो-पहनो मास्क पहनो,
पड़ोसी को भी बोला करो …
बुधवार को रिलीज हुआ यह गाना एक मिनट 40 सेकेंड का है. इस गीत को तैयार किया है गीता सिंह और अविनाश कुमार सिंह ने. वहीं गीत को आवाज दिया है सुप्रसिद्ध गायिका सुचित्रा पिल्लई ने. वीडियो में गीत लिखा है विधि शर्मा और गगनदीप सिंह ने. वहीं संगीत से सजाया है बलवीर सिंह ने.
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे :-
मुन्ना झा – 9570099300
अविनाश कुमार सिंह – 9920466345