नगालैंड की राजधानी कोहिमा के निकट स्थित प्रसिद्ध जोकू घाटी में हफ्ते भर से भीषण आग लगी हुई है, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है. इस आग को बुझाने में वायुसेना के हेलिकॉप्टर लगाये गये हैं.
पिछले कई दिनों से लगी इस आग में अब तक जंगल का काफी हिस्सा जल कर राख हो चुका है. नगालैंड और मणिपुर की सीमा पर स्थित जोकू घाटी में एक सप्ताह से लगी भयावह आग पर सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.
चार एमआई -17 हेलीकॉप्टरों को कार्य के लिए दीमापुर और रंगापहाड़ में तैनात किया गया है. जोकू घाटी क्षेत्र के जंगल में बीते मंगलवार को आग लग गई थी.
ये आग मणिपुर के सेनापति जिले तक फैल गई है. नगालैंड का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जोकू घाटी जोकू रेंज में ही स्थित है. आग को बुझाने के लिए प्रथम एनडीआरएफ, 12वीं बटालियन एनडीआरएफ के साथ ही कोहिमा जिला के दक्षिण कोहिमा एडीडीपी वी तोशे, नगा आर्मड पुलिस, स्थानीय पुलिस, एडीआरएफ, वन विभाग पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है.