इंदौर: NFIW के जिला सम्मेलन में इंसानियत की आवाज बुलंद करने का संकल्प


भारतीय महिला फेडरेशन की इंदौर इकाई का जिला सम्मेलन एकजुटता और महिलाओं के हक़ के साथ इंसानियत की आवाज़ बुलंद करने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ।

भारतीय महिला फेडरेशन की इंदौर इकाई के जिला सम्मेलन में सर्वसहमति से शैला शिंत्रे को जिला अध्यक्ष एवं मालती को जिला सचिव चुना गया। भारतीय महिला फेडरेशन का संविधान पढ़कर सुनाया एवं समझाया गया उसके बाद पुरानी सदस्यता का नवीनीकरण हुआ और नए लोगों ने भी सदस्यता ली और संगठन को बढ़ाने एवं उसके लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

वरिष्ठ साथी शैला शिंत्रे ने कहा कि पूर्व में पेरिन दाजी, श्रीमती मायंकर, इंदु मेहता आदि के नेतृत्व में इंदौर में महिला फेडरेशन की जीवंत इकाई रही है। आगे भी हम इंदौर में सक्रिय रहेंगे।

भारतीय महिला फेडरेशन की पूर्व सचिव नेहा ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारतीय महिला फेडरेशन का इतिहास बताया एवं कहा कि महिलाएँ परिवार ही नहीं देश की धुरी हैं इसलिए महिलाओं का आगे बढ़ना देश का आगे बढ़ना है।

इस जिला सम्मेलन में शैला शिंत्रे, नेहा, मालती, सुशीला, अनीता, लक्ष्मी, गायत्री, अयोध्या, अनुराधा, मधुमिता इत्यादि गणमान्य महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

महिलाओं के साथ अपनी एकजुटता और समर्थन देने के लिए सर्वश्री विनीत तिवारी, रुद्रपाल यादव, कैलाश गोठानिया, भारत सिंह, अजय बागी आदि साथियों की सहयोगात्मक मौजूदगी भी रही। सभी ने नये नेतृत्व को सहयोग का वादा किया।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →