इंदौर : स्वतंत्रता दिवस की संध्या विख्यात निर्देशक मेघनाथ के साथ एक शाम


इंदौर। अनेक प्रबुद्ध दर्शकों ने स्वतंत्रता दिवस की संध्या प्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता मेघनाथ के साथ गुजारी। वे अपनी फिल्म ‘अजान्त्रिक की खोज’ को लेकर दशकों से रुबरु हुए थे।

स्टेट प्रेस क्लब परिसर में मेघनाथ ने विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ऋतिक घटक की फिल्म ‘अजान्त्रिक’, जो 1958 में प्रदर्शित हुई थी उस फिल्म के निर्माण की परिस्थितियों, फिल्म की शूटिंग के स्थलों तथा तब से अब तक आए आदिवासी समाज जीवन में बदलाव को रेखांकित करती फिल्म ‘अजान्त्रिक की खोज’ प्रदर्शित की।



स्टेट प्रेस क्लब एवं भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फिल्म के बारे में दर्शकों से मुखातिब होते हुए मेघनाथ ने कहा की यान्त्रिक युग में अजान्त्रिक की खोज ऋतिक घटक की परंपरा को ही आगे बढ़ने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज में सामूहिकता होती है वह उनके जीवन का ही हिस्सा है।

दर्शकों को मेघनाथ की दो लघु फिल्में और भी देखने को मिली जिनमें एक तो जन गीत का स्वरूप ले चुके गीत गांव छोड़ब नाहीं, जंगल छोड़ब नाहीं तथा दूसरी मुंडा जनजाति पर एनिमेशन फ़िल्म थी।

अतिथि परिचय सारिका श्रीवास्तव ने दिया। मेघनाथ का स्वागत स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खरीवाल एवं इप्टा के वरिष्ठ साथी अरविंद पोरवाल ने किया। उन्हें स्मृति चिन्ह सारिका श्रीवास्तव एवं सोनाली ने भेंट किया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन हरनाम सिंह ने किया।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

One Comment on “इंदौर : स्वतंत्रता दिवस की संध्या विख्यात निर्देशक मेघनाथ के साथ एक शाम”

Comments are closed.