बीते 25 फरवरी को केंद्र सरकार ने डिजिटल और सोशल मीडिया के सम्बंध में नए आइटी नियम और दिशानिर्देश जारी किये थे। तमाम मीडिया मंचों पर इन नियमों के बारे में बात हुई थी, लेकिन लपेटे में आया है मणिपुर का एक ऑनलाइन शो, जिसे दि फ्रंटियर मणिपुर (टीएफएम) नाम का मंच चलाता है। यह देश का पहला ऐसा केस है और दिलचस्प है कि इम्फाल पश्चिम के जिला मजिस्ट्रेट से मिला नोटिस आइटी नियमों पर ही परिचर्चा कराने के संबंध में है।
टीएफएम को नोटिस भेजा गया है कि वह तमाम कागजात जमा कराए जो दिखाते हों कि वह नए आइटी नियमों का अनुपालन कर रहा है। डीएम द्वारा भेजे गए पत्र में आचार संहिता का हवाला दिया गया है।
इस शो को 28 फरवरी को दिखाया गया था। नोटिस अगले दिन ही आ गया। टीएफएम के कार्यकारी संपादक पाओजेल चाओबा के नाम से यह नोटिस आया है।
नोट: कवर तस्वीर पाओजेल चाओबा की है