85वां दिन, 17 फरवरी 2021
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) विश्व हिंदू परिषद के गुंडों द्वारा मुजफ्फरपुर में एआईकेकेएमएस द्वारा आयोजित एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर किये गए हमले की निंदा करता है। किसानों के बैनर, प्लेकार्ड और साउंड सिस्टम को हमलावरों ने भारी नुकसान पहुंचाया। पुलिस की निष्क्रियता भी उतनी ही निंदनीय है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने जेपी नड्डा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उच्चस्तरीय बैठक में हरियाणा, यूपी, पंजाब और राजस्थान के नेताओं और अन्य लोगों के साथ बैठक को संज्ञान में लिया। यह स्पष्ट है कि बीजेपी चल रहे संघर्ष की मांगों को हल करने के बजाय उसका मुकाबला करने और उसे नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रही है। एसकेएम सत्ता पक्ष के इस रवैये की निंदा करता है और मांग करता है कि सरकार बिना किसी और देरी के किसानों के मुद्दों को तुरंत हल करे। एसकेएम का मानना है कि यह संघर्ष ओर भी तेज होगा और इसके समर्थन में अधिक किसान जुटेंगे।
कल 18 फरवरी को देशभर में रोल रोको कार्यक्रम में सभी से शांतमयी प्रदर्शन की अपील की जाती है। दोपहर 12 से 4 बजे तक रेल रोकने का कार्यक्रम है जिसमें देशभर से समर्थन की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश के बिलारी में आज आयोजित एक महापंचायत में किसानों की प्रभावशाली भागीदारी ने संकेत दिया कि वे चल रहे किसान आंदोलन अधिक ताकत जुटा रहे हैं। इस जनसभा में मुख्य वक्ताओं में मेधा पाटकर, गुरनाम सिंह चढूनी, तेजिंदर सिंह विर्क, हरपाल सिंह बिलारी और अन्य शामिल थे।
डॉ. दर्शन पाल
संयुक्त किसान मोर्चा