रविवार, बीते 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के अकबरपुर (कानपुर देहात) के स्कूली छात्रों से ठंड में बिना गर्म कपड़ों के योग कराये जाने की खबर प्रसारित करने पर तीन स्थानीय पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये तीनों पत्रकार मोहित कश्यप, अमित सिंह और यासीन अली स्थानीय के. न्यूज़ चैनल से जुड़े हुए हैं.
इन तीनों पत्रकारों के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त की शिकायत पर अकबरपुर थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है. पत्रकारों के खिलाफ सरकार की इस कार्रवाई पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने नाराजगी जताते हुए इसे पत्रकारिता पर हमला करार दिया है. साथ ही क्लब ने मुकदमा समाप्त करने की मांग करते हुए एक बयान जारी किया है.
कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि-
लोकतंत्र में पत्रकारिता सरकार को आइना दिखाने का काम करती है. यूपी के कानपुर देहात में यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जहाँ अफसर सूट बूट में मौजूद थे वही छोटे-छोटे बच्चों को इस हाड़ काँपने वाली ठंड में हाफ ड्रेस में योगा कार्यक्रम में शिरकत कराया गया जब एक प्रतिष्ठित चैनल के पत्रकार ने ये खबर प्रसारित की तो ख़बर का सज्ञान लेकर लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही की जगह पत्रकारों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया. जो कि सरासर अन्याय है,सच को दबाने की कोशिश है. सच की आवाज़ उठाना पत्रकारों का कर्त्तव्य था जो उन्होंने किया लेकिन तीन पत्रकार पर ये मुकदमा तानाशाही है जिसे हम कत्तई बर्दाश्त नही करेंगे अगर जल्द ये झूठा मुकदमा समाप्त नही होता तो “कानपुर जर्नलिस्ट क्लब” पूरे प्रदेश के पत्रकारों को लामबंद करके चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा.
सुनील दत्त ने अपनी शिकायत में कहा है कि 24 जनवरी को प्रदेश के राज्यमंत्री अजित सिंह पाल, विधायक, जिलाधिकारी, कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्र के अन्य स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में इको पार्क माती, कानपुर देहात में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अकबरपुर के छात्रों ने योग एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया और इस कार्यक्रम स्थल पर बिना उपस्थिति के तीनों उक्त पत्रकारों ने भ्रामक खबर प्रसारित किया है. इसलिए इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
FIR_no_31682003210054बच्चों से योग कराये जाने की खबर प्रसारित करने पर कानपुर देहात के डीएम सुरेश चंद्र ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए सबसे पहले कार्रवाई करने की बात कही थी.