पिछले वर्ष सोनभद्र के उम्भा गांव में भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते हुए नरसंहार में शहीद 10 आदिवासियों के बलिदान को याद करते हुए 17 जुलाई को ‘बलिदान दिवस’ कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासियों की स्मृति में पीड़ितों से मिलने सोनभद्र जा रहे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भदोही में भारी पुलिस बल ने रास्ते में रोका एवं गिरफ्तार कर लिया है।
इतना ही नहीं, ताज़ा सूचना के अनुसार उम्भा गांव से शहीदों की तस्वीरों के साथ गांव से निकल रहे शहीदों के परिवारों और सोनभद्र में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज गोंड को भी गिरफ्तार कर के घोरावल थाने पर ले जाया गया है।
मिर्जापुर टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा, अजय राय, प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह, प्रदेश सचिव सरिता पटेल समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये हैं। ये सभी नेता उम्भा में शहीद हुए आदिवासियों को पुष्पांजलि अर्पित करने जा रहे थे।
पिछले साल घोरावल के उम्भा में दबंगों के हमले में दस आदिवासी मारे गये थे। प्रियंका गांधी जब इन पीड़ित परिवारों से मिलने गयी थीं तो उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया गया था। बाद में कॉंग्रेस पार्टी ने हरेक पीड़ित के लिए मुआवजा घोषित किया था।
अजय कुमार लल्लू और पार्टी के अन्य नेता इन्हीं पीड़ितों से मिलने और मारे गए लोगों के सम्मान में पुष्प चढ़ाने आज सुबह गाँव जा रहे थे।
अजय लल्लू जी भारी पुलिस बल ने रास्ते में रोक कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश महासचिव मनोज यादव भी गिरफ्तार हैं। दोनों को पुलिस सीतामढ़ी गेस्ट हाउस लेकर गयी है।