मजदूर एकता केंद्र (डबल्यू.यू.सी.आई) कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों के निजीकरण किये जाने और मज़दूर विरोधी कानूनों को लागू करने के खिलाफ हो रहे देशव्यापी हड़ताल में भाग लिया| ज्ञात हो कि लॉकडाउन के बहाने कार्य-स्थिति, काम के घंटों, ओवरटाइम, आदि से संबन्धित क़ानूनों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओड़ीसा, आदि राज्यों ने बदलाव किए या उन्हें स्थगित कर दिया है| श्रम-क़ानूनों में यह बदलाव कॉर्पोरेटों और उद्यमों को फायदा पहुंचाने के लिए गए हैं, ताकि उन्हें सस्ते दर पर काम करने वाले मजदूर आराम से मुहैया हो सकें, और उनसे ज्यादा-से-ज्यादा निकलवाया जा सके|
ज्ञात हो कि मौजूदा संकट की स्थिति में, मजदूरों और कामगार आबादी के जीवन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह से लापरवाह रही हैं| मजदूरों के लिए न सिर्फ भूखे रहने और भीख मांगने की नौबत आ गयी है, बल्कि उन्हें विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कॉर्पोरेटों और उद्यमियों के लिए बंधुआ श्रम प्रदान करने के लिए राज्यों से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है| विभिन्न राज्य सरकारों ने आपातकालीन ताकतों का इस्तेमाल कर श्रम क़ानूनों के प्रावधान को ही खत्म करने की कोशिश की है| हाल ही उत्तर प्रदेशऔर मध्य प्रदेश सरकारों ने विभिन्न श्रम क़ानूनों पर 3 साल तक रोक लगाने केलिए अध्यादेश पारित किया है| इसके तहत श्रम क़ानूनों में जो बदलाव लाये जाएँगे, उनके अनुसार कंपनियों को मजदूरों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्थिति संबंधी नियमों का पालन न करने की आज़ादी होगी| श्रम-कानूनों का स्थगन अनौपचारिक क्षेत्र में काम कर रहे बहुसंख्यक मजदूरों (जिसमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं) की स्थिति बद-से-बदतर बनाएगा| यह कदम दिखाते हैं कि किस तरह कॉर्पोरेट-हित में काम करने वाली सरकारों के लिए मजदूरों और आम कामगार आबादी के जीवन का बिलकुल भी महत्त्व नहीं है|
मजदूर एकता केंद्र मांग करता है कि श्रम-क़ानूनों के स्थगन को तुरंत वापस लिया जाये| साथ ही, राज्य सरकारों से कंपनियों और कॉर्पोरेटों के हित में मजदूरों के अति-शोषण की इजाज़त देने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करता है| आने वाले दिनों में मजदूर एकता केंद्र (डबल्यू.यू.सी.आई.) केंद्र और राज्य सरकारों की मजदूर-विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज़ करने का ऐलान करता है|
आलोक कुमार
जनरल सेक्रेटरी
मजदूर एकता केंद्र (डब्ल्यू.यू.सी.आई)
संपर्क: 9971475223