लखनऊ 22 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अरनब गोस्वामी के खिलाफ़ पुलिस में तहरीर दी गयी है। यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रिपब्लिक चैनल के एंकर अरनब गोस्वामी के खिलाफ तहरीर दी है।
तहरीर में लिखा है कि और अरनब गोस्वामी ने सांप्रदायिक भावना को भड़काया है, साथ ही साथ भारत की कानून व्यवस्था के प्रति विद्वेष फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही अरनब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विषय में आपत्तिजनक शब्दों का और भाषा का इस्तेमाल किया है।
तहरीर की प्रति नीचे देखी जा सकती है।
इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गोस्वामी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एक शिकायत दी थी। यह शिकायत इस बात पर आधारित है कि गोस्वामी ने राहुल गांधी की पत्रकार वार्ता को गलत ढंग से प्रस्तुत किया। कांग्रेस का आरोप है कि गोस्वामी ने कोरोना महामारी के दौरान देश के लोगों को गुमराह किया है, इसलिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी, 188, 290, 500, 504 और 505 के साथ आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया जाय।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के ही बिलासपुर में न्यूज़18 के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया गया है। शिकायत कोरोना टेस्ट किट सप्लाइ के सम्बंध में फर्जी ख़बर चलाने से जुड़ी है।