FCI द्वारा भूमि रिकॉर्ड की मांग का विरोध, जमीन के कागज जमा नहीं करेंगे किसान: SKM


संयुक्त किसान मोर्चा प्रेस नोट
113 वां दिन, 18 मार्च 2021

संयुक्त किसान मोर्चा ने खाद्यान्न के लिए सख्त खरीद विनिर्देशों को लाने में भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा तर्कहीन कदम का गंभीर रूप से विरोध किया और कहा कि यह पहले से ही किए गए खरीद के कई दशकों के कामों को गलत बताता है।

उदाहरण के लिए, गेहूं में, FCI प्रस्ताव कर रहा है कि नमी सामग्री को 14% से 12% तक लाया जाएगा, फॉरेन मैटर 0.75% से 0.50% तक होगा, कम क्षतिग्रस्त अनाज 4% से 2% तक किया जाएगा और सिकुड़े अनाज को 6% से 4% अनाज तक माना। केंद्रीय पूल के तहत खरीद के लिए खाद्यान्न की समान विशिष्टताओं के प्रस्तावों में यह भी उल्लेख किया गया है कि अब से गेहूं में अन्य खाद्यान्नों की व्यापकता नहीं हो सकती है, जबकि इससे पहले 2% तक की अनुमति दी गई थी। इसके अलावा, कोई भी संक्रमित (वीविल्स आदि) अनाज अब नहीं खरीदा जाएगा।

इसके साथ साथ, एफसीआई खरीदे गए अनाज की कीमत का डीबीटी भुगतान करने के लिए भूमि रिकॉर्ड विवरण मांग रहा है, पूरी तरह से अच्छी तरह से जानते हुए कि कई मामलों में वास्तविक खेती जमीन मालिकों से अलग है, FCI का यह कदम तर्कहीन व निंदा योग्य है।

SKM एफसीआई के इन कदमों को चल रहे आंदोलन और पंजाब पर हमला मानता है, जो संघर्ष में सबसे आगे है। एसकेएम ने कहा, “पंजाब और हरियाणा के किसान एफसीआई के इन कदमों का जोरदार तरीके से विरोध करेंगे और इसके लिए रणनीति बनाएंगे।”

FCI के बदले हुए खरीद मानदंडों और विशिष्टताओं के प्रति अपना विरोध व्यक्त करने के अलावा, सयुंक्त किसान मोर्चा कल मुजारा लहर शहादत दिवस मनाएगा, जो पूरे भारत में बटाईदार किसानों के अधिकारों की दुर्दशा और हालात को उजागर करेगा।

आज पंजाब की 32 किसान संगठनों की बैठक में निर्णय लिया गया कि पंजाब का कोई भी किसान लैंड रिकॉर्ड संबंधित कागजात जमा नहीं करेंगे। पंजाब के किसान संगठनों ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान व अन्य राज्यो के किसानों से अपील की कि वे भी रिकॉर्ड जमा न करवाएं। इस संबंध में कल सभी मंडियो में मंडी सचिव के मार्फ़त प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

जय किसान आन्दोलन द्वारा आज एक “एमएसपी लूट कैलकुलेटर” जारी किया गया, जिसमें दिखाया गया है कि किसानों को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में चन्ना / बंगालग्राम के लिए विभिन्न बाजारों में सरकार द्वारा घोषित किये गए एमएसपी की तुलना में काफी कम कीमत मिल रही है। मार्च के पहले पखवाड़े में सिर्फ एक फसल में किसानों से लगभग 140 करोड़ रुपये लूटे गए हैं। जय किसान आंदोलन द्वारा किये विवरण में गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में पिछले तीन वर्षों के औसत की तुलना में एक महत्वपूर्ण गिरावट देखने को मिलती है।

वर्तमान आंदोलन में शहीद किसानों के लिए सिंघू बॉर्डर पर एक स्मारक बनाने के लिए, “मिट्टी सत्याग्रह यात्रा” विभिन्न हिस्सों से मिट्टी इकट्ठा करने के लिए देश भर में यात्रा के रूप में वाराणसी पहुंची है। आंदोलन में अब तक 300 से अधिक किसानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी है, जबकि सरकार प्रदर्शनकारी किसानों की मांगों को लेकर अड़ी हुई है।

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नयावा में आज एक महापंचायत का आयोजन किया गया। बिहार के पटना में आज एक किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। जनसभा में भारी भागीदारी देखने को मिली।

उत्तराखंड में शुरू हुई किसान मजदूर जागृति यात्रा उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज पहुंच गई है। यात्रा को पूरे मार्ग में स्थानीय जनता से गर्मजोशी से प्रतिक्रिया मिल रही है।

आज मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में संयुक्त किसान मोर्चा के घटक दलों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य मांग थी कि सभी किसानों का पंजीयन कर एमएसपी पर खरीद करना सरकार की जिम्मेदारी है व सरकार उसे निभाये।

आंध्र प्रदेश में, 26 मार्च को भारत बंद और एसकेएम के अन्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) राज्य समिति के द्वारा विजयनगरम में एक राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।

डॉ. दर्शन पाल
सयुंक्त किसान मोर्चा


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *