दुनिया भर के समूहों ने लिखा जुकरबर्ग को पत्र, फेसबुक इंडिया से आंखी दास को हटाने की मांग


दुनिया के 40 से ज्‍यादा मानवाधिकार समूहों और इंटरनेट पर निगरानी करने वाले संगठनों ने फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग को पत्र लिखकर कंपनी की सार्वजनिक नीति निदेशक (भारत, दक्षिणी और मध्‍य एशिया) आंखी दास को उनके पद से निलंबित करने का आह्वान किया है।

आंखी दास के बारे में वॉल स्‍ट्रीट जर्नल ने पिछले दिनों दो हिस्‍से में ख़बर छापी थी कि उन्‍होंने हेट स्‍पीच से जुड़ी नीतियों को भारत के सत्‍ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर लागू नहीं किया।

अमेरिका, यूके और न्‍यूजीलैंड के कुछ समूहों ने जुकरबर्ग से मांग की है कि फेसबुक इंडिया का ऑडिट जब तक हो, तब तक आंखी दास को उनके पद से निलंबित किया जाय। अगर ऑडिट में वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के आरोप सही पाये गये, तो उन्‍हें उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए।   

पत्र पर हस्‍ताक्षर करने वाले समूहों में एक ग्‍लोबल प्रोजेक्‍ट अगेंस्‍ट हेट एंड एक्‍सट्रीमिज्‍़म में कार्यकारी उपाध्‍यक्ष (रणनीति) हेइदी बीरिश ने एक बयान में कहा है, ‘’यही वक्‍त है कि मार्क जुकरबर्ग और फेसबुक मुस्लिम विरोधी विद्वेष को अब गंभीरता से ले और एशिया व दुनिया के दूसरे हिस्‍सों में अपनी नीतियों को लागू करने के तरीके को बदले।‘’

पूरा पत्र नीचे पढ़ा जा सकता है।

1897ed_1f00ad8e5a8d453cadc55a71aef1dbd1


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *