भुखमरी के कगार पर बनारस के बुनकर, करघा चालू करने के लिए PM को भेजा गया पत्र


बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट है। यहां बुनकरों के हालात लॉकडाउन के बाद से खराब हैं। मीडिया में करीब आधा दर्जन कहानियां बुनकरों की बदहाली की छप चुकी हैं। खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुनकरों की स्थिति पर बयान दिया है। इसके बावजूद अब तक सरकार की तरफ़ से कुछ खास सामने नहीं आया है।

सबसे बुरी स्थिति उन इलाकों की है जिन्हें कारोना के मरीज़ पाए जाने के चक्कर में सील किया गया है। इसके चलते लोहता जैसे बुनकर बहुल क्षेत्रों में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं।

इस मसले पर पिछले दस दिन में बनारस से दो पत्र बुनकरों की बदहाली के सम्बंध में भेजे गए हैं। एक सबसे पहले 15 अप्रैल को जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति के सदस्य और मानवाधिकार जन निगरानी समिति के प्रमुख डॉ. लेनिन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बजरडीहा के आठ परिवारों के सम्बंध में एक पत्र लिखा, जो भुखमरी के कगार पर थे।

इसके सप्ताह भर बाद बुनकर दस्तकार अधिकार मंच के अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बनारस के सांसद और प्रधानमंत्री को ख़त लिखकर करघों को खेले जाने और बुनकरों की आर्थिक मदद करने की गुहार लगायी।    

दोनों पत्र नीचे पढ़े जा सकते हैः


सेवा में,                                          22 अप्रैल, 2020
माननीय प्रधानमंत्री महोदय,
भारत सरकार,
नई दिल्ली

विषय : वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथि पैदा होने पर ही बुनकरों के लिए भी ताना बाना के दुकान को खोलने की अनुमति देने और आर्थिक मदद करने के सन्दर्भ में |

महोदय,

आपसे यह निवेदन है कि लॉकडाऊन होने के वजह से वाराणसी सहित पूरे पुर्वांचल के बुनकर समाज के लोगों के आगे भूखमरी कि स्तिथि पैदा हो गई हैं पिछले महीनों से पावरलूम एवं हथकरघा दोनो बन्द पड़े हैं और रोज़ कमाने और खाने वाले लोगों तक अब खाने को नहीं रह गया है बुनकर समाज में तीन तरह के लोग हैं एक मज़दूर, दूसरे मलिक (पावरलुम या हथकरघा चलाने वाले और तीसरे व्यापारी हैं | इसमे जो मिडिल क्लास के लोग जो खुल कर के किसी से कुछ सहयोग नही ले पा रहे  ऐसे लोगों की स्थिति बहुत ही नाजुक  हैं | हम उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र की सरकार से माँग करते हैं कि जीस तरह से किसान  के लिए सरकार ने जो सहुलियत देने का एलान किया है उसी तरह से कुछ  शर्तों के साथ और लॉकडाउन को देखते ही बुनकरों के लिए भी ताना बाना के दुकान को खोलने की अनुमति दे | ताकि लोग ताना बाना खरीद सके और अपने करोबार को चालू कर सके अगर ऐसा होता हैं तो बुनकर समाज के आगे जो संकट हैं उसमें कुछ हद तक कमी आएगी और साथ ही साथ सरकार से यह माँग करते हैं कि बुनकरों की तीन महीने कि बिजली का बिल माँफ करें ताकि लाँक डाउन के बाद उन लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े  या तो सरकार हर बुनकर को 5 हजार सहायता राशि दी जिससे कि मिडिल क्लास के लोगों की जिंदगी गुजर बसर हो सके उनमें आई परिस्थितियों का सामना कर सके |

भवदीय
इदरीश अंसारी
अध्यक्ष
बुनकर दस्तकार अधिकार मंच
+91 8318406259


सेवा में                                            15 अप्रैल, 2020
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ

विषय : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र बजरडीहा में अविलम्ब इन परिवारों को लाक डाउन के समय राशन उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित करने के सन्दर्भ में 

महोदय,

आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र बजरडीहा बहुत से ऐसे परिवार है जो भुखमरी के कगार पर पहुच गए है | ये परिवार रोज बिनकारी, दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है | जिससे उन्हें रोज मजदूरी मिलने के पश्चात् ही वो अपने दैनिक जरूरतों के सामान को खरीद पाते है | परन्तु दिनांक 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में चल रहे लाक डाउन के कारण यहाँ पर कई ऐसे परिवार है जिनके पास आज के समय में खाने पीने व अन्य आवश्यक वस्तुए खरीदने के लिए न तो पैसे है और ना ही कोई विकल्प है | ऐसी स्थिति में ये परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच सकता है |

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस गंभीर व मानवीय मांग को संज्ञान में लेते हुए जरूरतमंद परिवारों को अविलम्ब राशन व अन्य आवश्यकता की वस्तुए निःशुल्क अविलम्ब जिला प्रशासन द्वारा पहुचने की कृपा करे जिससे इस संकट के समय में इन परिवारों के जीवन की रक्षा हो सके |  

संपर्क – नसीर अंसारी – +917505645340

संलग्नक –

1.   परिवारों की सूची

क्रमनामपरिवार की संख्यापतामोबाइल नं.
1मोहम्मद फारूक9N15/135 A1 raza nagar bajardiya varanasi7505645340
2निसार8N15/135 A Raza nagar bajardiya varanasi9026270462
3इकबाल7N15/135 A Raza nagar bajardiya varanasi9795633840
4मल्लू5N15/135 A raza nagar bajardiya varanasi7052995239
5मेराज4N15/135 A raza nagar bajardiya 
6सुहैल4N 15/135 A raza nagar bajardiya  varanasi6387510272
7शबाना3  
8सलीम12N 15/135 A 2 raza nagar bajardiya varanasi 

प्रतिलिपि :

1.        जिलाधिकारी, वाराणसी

2.        जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी 

2.       जिला आपूर्ति अधिकारी, वाराणसी 

भवदीय
लेनिन रघुवंशी
सदस्य
जिला खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति 
वाराणसी
 +919935599333


अलग अलग माध्यमों से आयी बुनकरों की ये आवाजें:

लोहता : बीमार हो गया बनारसी साड़ियों का मरकजआंखों देखी : विजय विनीतवाराणसी। लोहता बाजार में सन्नाटा है। सड़क पर कर्फ्यू…

Posted by Vijay Vineet on Thursday, April 16, 2020

वाराणसी : दूसरों का तन ढकने वाला बुनकर आज खुद हैरान-परेशान

मंदी और लॉकडाउन से टूटे बनारस के बुनकरों पर तबलीगी प्रॉपेगैंडा का कहर, पेशा बदलने को हो रहे मजबूर

Distance yearnings

https://twitter.com/VnsImran/status/1252556522858651648?s=20

About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *