जस्टिस मिश्रा की NHRC में नियुक्ति मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्द्धन की मौत का फरमान है: CJAR


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस अरुण मिश्रा को राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किये जाने पर कैम्‍पेन फॉर जुडीशियल अकाउंटेबिलिटी एंड रिफॉर्म्‍स (CJAR) ने चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार ने एक बार फिर इस फैसले से मानवाधिकारों के प्रति अपनी उपेक्षा जाहिर कर दी है।

CJAR में वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता प्रशांत भूषण संयोजक हैं और उनके पिता शांति भूषण सहित अरुंधति रॉय जैसे तमाम बुद्धिजीवी शामिल हैं। गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कैम्‍पेन ने मानवाधिकारों के प्रति जस्टिस बरुण मिश्रा की संवेदनहीनता के पुराने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा है कि सरकार को प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर उन्‍होंने हमेशा सरकार का ही पक्ष लिया है। जस्टिस लोया के प्रकरण भी इस विज्ञप्ति में जिक्र है।

final-cjar-statement-arun-mishra-appointment

कैम्‍पेन ने कहा है कि न्‍यायपालिका में भ्रष्‍टाचार के मसले पर मिश्रा ने अपने आदेशों से लीपापोती की कोशिश की है और कभी भी किसी मामले में जांच के आदेश नहीं दिये। जस्टिस मिश्रा के विवादास्‍पद न्‍यायिक रिकॉर्ड को गिनाते हुए कैम्‍पेन ने कहा है कि आयोग के पद के लिए और भी काबिल प्रत्‍याशी थे लेकिन जस्टिस मदन लोकुर, दीपक गुप्‍ता, कुरियन जोसेफ आदि को संज्ञान में ही नहीं लिया गया।

कैम्‍पेन के मुताबिक मिश्रा को इस अहम पद पर लाये जाने से आयोग पूरी तरह एक अप्रासंगिक संस्‍था बन जाएगा, बिलकुल वैसा ही जैसा दूसरे संस्‍थान इस सरकार के राज में हो गये हैं। उनकी नियुक्ति मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्द्धन की मौत का फरमान है।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →