मई के दूसरे हफ्ते तक एक-चौथाई शहरी आबादी बेरोज़गार, गांव भी होड़ में


मुंबई स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 3 मई को जब सप्ताह समाप्त हुआ तो भारत में बेरोजगारी दर अभूतपूर्व 27.11 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर मामूली रूप से 29.22% थी जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 26.16% थी।

अप्रैल के महीने के लिए बेरोजगारी की दर मार्च के अंत में 8.74% से 23.52% तक बढ़ गई, जो कोरोनावायरस के कारण राष्ट्रीय लॉकडाउन में केवल दो सप्ताह थी। फरवरी के महीने में 7.78% की बेरोजगारी दर दर्ज की गई जो मार्च के लिए लगभग 9% हो गई, वह भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के केवल दो सप्ताह के भीतर। फरवरी के महीने में 7.78% की बेरोजगारी दर दर्ज की गई जो मार्च के लिए लगभग 9% हो गई।

‘द क्विंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएमआईई के सीईओ महेश व्यास ने कहा कि बेरोजगारी की दर बद से बदतर होने की उम्मीद है क्योंकि लॉकडाउन जारी है। उन्होंने कहा कि आबादी का अधिक कमजोर वर्ग जोखिम में है और इसके बाद औपचारिक क्षेत्र को भी नुकसान होगा।

सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में नौकरी खोने की सूचना देने वाले 91% छोटे व्यापारी और मजदूर थे, इसके बाद उद्यमी (18.2%) और वेतनभोगी कर्मचारी (17.8%) थे। व्यास ने बताया कि अप्रैल के महीने में 122 (करीब 12 करोड़) मिलियन लोगों ने नोकरी खो दी। 2019-220 के औसत रोजगार में 404 मिलियन (30 प्रतिशत) की गिरावट आयी है। छोटे व्यापारियों और मजदूरों में अनुमानित 91 मिलियन या इस श्रेणी के 70% लोगों ने आजीविका के नुकसान की सूचना दी।

अर्थशास्त्रियों और शोधकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी का स्केल अभूतपूर्व देखा गया है और यह पिछले वर्षों से अलग है। वर्तमान में बेरोजगारी दर नोटबंदी के समय की बेरोजगारी दर की तुलना में कहीं अधिक है। अगस्त 2016 में यह एक 9.6 प्रतिशत थी।

बेरोज़गारी के ताज़़ा आंकड़े देखने के लिए CMIE की वेबसाइट पर जाएं


साभारः सबरंग


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

One Comment on “मई के दूसरे हफ्ते तक एक-चौथाई शहरी आबादी बेरोज़गार, गांव भी होड़ में”

Comments are closed.