दिल्ली जर्नलिस्ट यूनियन और राज्य द्वारा दमन के विरुद्ध कैम्पेन (CASR) ने भी पत्रकार मनदीप पुनिया की गिरफ्तारी की निंदा की है. दिल्ली जर्नलिस्ट यूनियन (DUJ) ने एक बयान जारी कर सिंघु बॉर्डर से दो दिन पहले स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार मनदीप पुनिया ने किसानों पर कथित तौर पर भीड़ के हमले में राइट विंग राजनेताओं की मौजूदगी का पर्दाफाश किया था.
Press-Release-on-Mandeep-Punia-jan-31-2021वहीं राज्य द्वारा दमन के विरुद्ध कैम्पेन (CASR) ने भी दिल्ली पुलिस द्वारा स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह को हिरासत में लेने और उनके साथ की गयी बर्बरता की निंदा की है. सीएएसआर ने इस घटना को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर राज्य द्वारा हमला करार देते हुए पत्रकार मनदीप पुनिया की रिहाई की मांग की है.
CASR-converted