जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यहां पहली बार जिला परिषद (डीडीसी) के चुनाव हुए. आठ चरण में 280 सीटों पर 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. अब तक मिले नतीजों के मुताबिक जम्मू में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आयी है जिसके खाते में 74 सीटें आई हैं.
वहीं, नेशनल कांफ्रेंस 67, पीडीपी 27 सीट जीत चुकी है. इसके अलावा कांग्रेस 26 और 49 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) ने 110 सीटें जीती हैं.
गुपकर को जम्मू में 26 और कश्मीर में 84 सीटों पर जीत मिली है, वहीं बीजेपी को कश्मीर में 3 और जम्मू में 71 सीटों पर जीत मिली है.
इन नतीजों के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है और पार्टी का दावा है कि लोगों ने मोदी सरकार द्वारा राज्य से धारा 370 को हटाये जाने का समर्थन और स्वागत किया है.
आज़ादी के बाद कश्मीर के किसी चुनाव में बीजेपी ने तीन सीटें जीती हैं इस बात पर भी बीजेपी में जोश भर गया है.
इससे पहले कल जब मतगणना चल रही थी और गुपकर गठबंधन रुझानों में आगे चल रहा था तब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट कर कहा था-
ये रुझान गुपकर गठबंधन के लिए उत्साहजनक है, बीजेपी ने इस चुनाव को 370 को हटाये जाने को सम्मान का मुद्दा बनाया है और अब यह रुझान बता रहा है कि लोगों ने अपनी बात कह दी
पहले चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ था और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसंबर को हुआ था.
पीडीपी यूथ प्रेसिडेंट वाहिद पारा ने अपने जीवन के पहले ही चुनाव में जीत हासिल की है. वाहिद में पुलवामा में बीजेपी के सजाद अहमद रैना को हराया है. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ़्ती ने इस जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि, पीडीपी के लिए इससे अधिक गर्व की बात नहीं हो सकती जब वाहिद पारा ने अपने पहले चुनाव में भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है. नामांकन भरने के बाद बेबुनियाद आरोप लगा कर गिरफ्तार करने के बाद भी लोगों ने उन्हें अपना प्यार और समर्थन दिया. इंसाफ मिल गया.
वाहिद को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. उन्हें 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन पर चुनाव के दौरान आतंकियों से समर्थन लेने का आरोप है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सज्जाद अहमद रैना को हराया है.
श्रीनगर के जिला चुनाव अधिकारी डॉ. शाहन चौधरी ने कहा-
श्रीनगर में 14 DDC सीटों में से 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, 3 सीटों पर अपनी पार्टी विजयी हुई है, और एक-एक सीट पर बीजेपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट जीती हैं.
कश्मीर केन्द्रित मुख्य धारा की 7 राजनीतिक पार्टियों ने गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) के बैनर तले चुनाव लड़ा था. इन पार्टियों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भी शामिल हैं. शुरुआत में कांग्रेस भी पीएजीडी का हिस्सा थी, लेकिन बाद में उसने गठबंधन से दूरी बना ली क्योंकि भाजपा ने विपक्षी दलों को गुपकर गैंग कहते हुए निशाना साधा था.