गुजरात औद्योगिक हादसा: WUCI ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठायी


मजदूर एकता केंद्र (डबल्यू.यू.सी.आई) ने गुजरात औद्योगिक हादसे की कड़ी भर्त्सना की!

 कंपनी के अधिकारियों को कड़ी-से-कड़ी सज़ा सुनिश्चित करने और गुजरात मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई!

मजदूर एकता केंद्र (डबल्यू.यू.सी.आई) गुजरात में एक रसायन फ़ैक्टरी में लापरवाही के कारण हुई घटना से 10 लोगों की मौतों पर राज्य सरकार की कड़ी भर्त्सना करता है| ज्ञात हो कि भरुच में हुई घटना दिखाती है कि किस तरह मजदूर कानून में बदलावों से अब न्यूनतम सुरक्षा मानकों का भी पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है| यशस्वी रसायन नाम की एक फ़ैक्टरी एक बॉयलर में हुए धमाके  से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, और 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं|

यह घटना पिछले दिनों में विशाखापटनम में हुई घटना के समान है, जहां बिना सुरक्षा इंतेजामों के फिर से संयंत्र खोला जा रहा था| ज्ञात हो कि मौजूदा संकट की स्थिति में, मजदूरों और कामगार आबादी के जीवन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह से लापरवाह रही हैं| मजदूरों के लिए न सिर्फ भूखे रहने और भीख मांगने की नौबत आ गयी है, बल्कि उन्हें विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कॉर्पोरेटों और उद्यमियों के लिए बंधुआ श्रम प्रदान करने के लिए राज्यों से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है| विभिन्न राज्य सरकारों ने आपातकालीन ताकतों का इस्तेमाल कर श्रम क़ानूनों के प्रावधान को ही खत्म करने की कोशिश की है| इसमें गुजरात सरकार ने भी विभिन्न श्रम क़ानूनों में बदलाव कर कंपनियों को मजदूरों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यस्थिति संबंधी नियमों का पालन न करने की आज़ादी देने का रास्ता खोला है| गुजरात में हुई घटना के साथ यह कदम दिखाते हैं कि किस तरह कॉर्पोरेट-हित में काम करने वाली सरकारों के लिए मजदूरों और आम कामगार आबादी के जीवन का बिलकुल भी महत्त्व नहीं है|

मजदूर एकता केंद्र मांग करता है कि लोगों की मौत के जिम्मेदार संयंत्र और एलजी कंपनी के अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और उनको कड़ी-से-कड़ी सज़ा सुनिश्चित की जाये| साथ ही, इस कंपनी का लाइसेन्स तुरंत रद्द किया जाना चाहिए| इसके अतिरिक्त, मजदूर एकता केंद्र गुजरात मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करता है, जिसने इस तरह की कंपनियों को प्रदेश में काम करने और श्रम क़ानूनों में बदलाव कर लोगों की जान खतरे में डालने की इजाज़त दी है|

आलोक कुमार
जनरल सेक्रेटरी
मजदूर एकता केंद्र (डब्ल्यू.यू.सी.आई)
संपर्क: 9971475223


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

6 Comments on “गुजरात औद्योगिक हादसा: WUCI ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठायी”

  1. Hello, i think that i saw you visited my website so
    i came to “return the favor”.I’m trying to find things to
    improve my site!I suppose its ok to use some of your ideas!!

  2. That is very fascinating, You are a very professional blogger.
    I’ve joined your rss feed and look ahead to in search of more of your excellent post.
    Additionally, I have shared your website in my social networks

  3. When someone writes an post he/she keeps the thought
    of a user in his/her mind that how a user
    can be aware of it. Therefore that’s why this piece of writing is perfect.
    Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *