छत्तीसगढ़: 21 मई को मारे गए व्यक्तियों की गरिमामय अंतिम विदाई पर CCP का बयान


शांति समन्वय समिति (CCP)  ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में 21 मई 2025 को किए गए ऑपरेशन के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मृत व्यक्तियों के शवों को रोके रखने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

24 मई, 2025 को आंध्र प्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद कि पोस्टमार्टम पूरा कर लिया जाएगा और शवों को परिवारों को सौंप दिया जाएगा,  मृत शरीरों को रोक कर रखा जाना जारी है। यह लंबा विलंब शोक संतप्त परिवारों को बहुत पीड़ा पहुँचा रहा है, जिन्होंने अपने प्रियजनों के शवों का दावा करने के लिए लंबी दूरी तय की है।

इससे भी अधिक चिंताजनक यह आरोप है कि शवों को कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित नहीं रखा गया है और उन्हें सड़ने के लिए छोड़ दिया गया है – जबकि मृत शरीरों को गरिमा के साथ संरक्षित करने का स्पष्ट कानूनी और नैतिक दायित्व है। इस तरह का व्यवहार चिकित्सा-कानूनी प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन, मृतक के साथ अमानवीय व्यवहार और शोक संतप्त परिवारों पर और अधिक मनोवैज्ञानिक आघात पहुँचाने के बराबर है।

हम इस बात से खास तौर पर परेशान हैं कि अदालती कार्यवाही के दौरान भारत संघ की ओर से पेश हुए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने अंतिम संस्कार जुलूसों से उत्पन्न होने वाले संभावित “कानून और व्यवस्था” मुद्दे का हवाला देते हुए कम से कम दो शवों को सौंपने का विरोध किया। यह औचित्य, जो एक रूप से शोक को अपराधिक् बनाता है, कठोर और संवैधानिक रूप से अस्थिर है। परिवारों ने वरिष्ठ वकील के माध्यम से पहले ही अदालत को आश्वासन दिया था कि वे शांतिपूर्ण विदाई सुनिश्चित करने के लिए किसी भी शर्त का पालन करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद भी शवों को रोक कर रखा गया है। इस तरह की बाधा मानवीय दुख और मौलिक अधिकारों दोनों के प्रति अवमानना ​​को दर्शाती है।

हम उन रिपोर्टों से भी चिंतित हैं कि परिवार के सदस्य, एम्बुलेंस चालक और इस मानवीय प्रक्रिया में सहायता करने वाले अन्य लोगों को अधिकारियों द्वारा धमकी और बाधा का सामना करना पड़ रहा है। यह राज्य की शक्ति का अनुचित दुरुपयोग दर्शाता है, जो शोक संतप्त लोगों के आघात को और गहरा करता है।

यह देरी और अपवित्रता केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं है – यह संवैधानिक और कानूनी दायित्वों का घोर उल्लंघन है। भारत के संविधान का अनुच्छेद 21, जो जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है, की न्यायिक व्याख्या की गई है, जिसमें मृत्यु में गरिमा के अधिकार को शामिल किया गया है। पंडित परमानंद कटारा बनाम भारत संघ में – और बाद के कई निर्णयों में दोहराया गया – माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से माना कि किसी इंसान की गरिमा मृत्यु के साथ समाप्त नहीं होती है।

“इस प्रकार हम पाते हैं कि अनुच्छेद 21 में व्यक्तिशब्द और अभिव्यक्ति में सीमित अर्थ में मृत व्यक्ति शामिल है और उसके जीवन के अधिकार जिसमें मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार शामिल है, का एक विस्तृत अर्थ है कि उसके मृत शरीर के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए, जिसका वह हकदार होता, यदि वह अपनी परंपरा, संस्कृति और धर्म के अधीन जीवित होता, जिसे वह मानता था। राज्य को मृत व्यक्ति के शरीर के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने की अनुमति देकर मृत व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए…, मृत शरीर का संरक्षण और मानवीय गरिमा के अनुसार उसका निपटान करना चाहिए।”

कई अंतरराष्ट्रीय मानवीय और मानवाधिकार कानून भारतीय राज्य पर बाध्यकारी दायित्व लागू करते हैं। चौथे जिनेवा कन्वेंशन के अनुच्छेद 130 में कहा गया है कि मृतकों को उनके धार्मिक संस्कारों के अनुसार सम्मानपूर्वक दफनाया जाना चाहिए और उनकी कब्रों का सम्मान किया जाना चाहिए। जिनेवा कन्वेंशन I (1949) के अनुच्छेद 16 में सभी पक्षों को मृतकों को उनकी राजनीतिक स्थिति की परवाह किए बिना दुर्व्यवहार से बचाने की आवश्यकता है। 2005 के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव में मृतक के परिवारों के लिए सम्मानजनक व्यवहार, उचित निपटान और सम्मान सुनिश्चित करने के दायित्व की पुष्टि की गई है – संघर्ष या आपदा के स्तिथियों में भी।

घरेलू स्तर पर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मृतकों की गरिमा पर अपने 2020 के परामर्श में, मृतक के मानवीय व्यवहार के लिए 11 स्पष्ट निर्देश जारी किए – जिसमें समयबद्ध दाह संस्कार या दफन, उचित संरक्षण और सम्मानजनक परिवहन शामिल हैं।

चूंकि राज्य प्राधिकारियों द्वारा इन मानकों को पूरा करने में निरंतर विफलता और प्रत्येक सिद्धांत का उल्लंघन किया जा रहा है, इसलिए हम मांग करते हैं:

  • बिना किसी देरी के सभी शवों को उनके संबंधित परिवारों को सौंप दिया जाए।
  • परिवार के सदस्यों, एम्बुलेंस चालकों और सहायक कर्मियों को दिए जाने वाले सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोका जाए।
  • मृतकों की गरिमा से संबंधित संवैधानिक, न्यायिक और अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पूर्ण कार्यान्वयन।
  • घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार, नक्सल विरोधी अभियानों में मारे गए लोगों के शवों को संभालने के लिए कानूनी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

हर इंसान को मरते समय सम्मान मिलना चाहिए। इन शवों को लगातार हिरासत में रखना न केवल कानूनी रूप से गलत है, बल्कि नैतिक रूप से भी निंदनीय है।

हम छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करते हैं कि वह उच्च न्यायालय के समक्ष की गई अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे और शवों को तुरंत रिहा करे, ताकि मृत शरीरों की स्थिति और खराब न हो और परिवार अपने दिवंगत लोगों को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दे सकें।

संवैधानिक मूल्यों और मानवीय सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, हम कानूनी निर्देशों का तत्काल अनुपालन करने और सभी शवों को उनके परिवारों को बिना शर्त सौंपने की मांग करते हैं।


[कोआर्डिनेशन कमिटी फॉर पीस (CCP)  की और से प्रोफेसर जी. हरगोपाल, प्रोफेसर जी. लक्ष्मण, डॉ. एमएफ गोपीनाथ, कविता श्रीवास्तव, क्रांति चैतन्य और मीना कंडासामी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति ]


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *