बीजेपी शासित त्रिपुरा के खयेरपुर में सीपीएम एवं अन्य जनवादी संगठनों द्वारा शहीद किसानों के लिए आयोजित एक शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि सभा पर कुछ लोगों ने लाठी, डंडों से अचानक पीछे से आकर हमला बोल दिया. इस हमले में खयेरपुर पश्चिम के सीपीएम जिला संपादक सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. सीपीएम का आरोप है कि हमलावर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के गुंडे थे।
इस बारे में सीपीएम नेता हन्नान मोल्ला ने फोन पर जनपथ को बताया:
शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी के त्रिपुरा राज्य सचिव पवित्र कर के घर के सामने इस सभा का आयोजन किया जा रहा था, लोग मृतक किसानों की तस्वीरों पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दे रहे थे, तभी अचानक बीजेपी के गुंडों ने आकर हमला बोल दिया जिसमें कम से कम तीन लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीजेपी के गुंडों ने पवित्र कर के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और उनकी गाड़ी को भी भारी नुकसान हुआ है. इन गुंडों ने सभा में उपस्थित महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, उन पर भी लाठी-डंडों से हमला किया.
सीपीएम त्रिपुरा के फेसबुक पेज पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शोर, चीखने चिल्लाने की आवाज़ और पुलिस पुलिसवालों को आराम से टहलते देखा जा सकता है. हमले के जवाब में युवा कार्यकर्ताओं के जोरदार प्रतिरोध के बाद वे गुंडे पुलिस की नज़रों के सामने से भाग गये.
इस हमले और सीपीएम प्रदेश सचिव प्रदीप कर के घर तोड़फोड़ के विरोध में त्रिपुरा की सड़कों पर सीपीएम के युवा कैडरों ने विरोध जुलूस निकाला है.