जब ‘होम’ ही नहीं है तो गांव लौटा प्रवासी खुद को कैसे करे होम क्वारंटीन?


आज़मगढ़ 20 मई 2020। शहरों से गावों की तरफ मजदूरों का पलायन जारी है। बिना किसी टेस्ट के मजदूरों की गांव वापसी से आने वाले मजदूरों की क्वारंटीन की कोई व्यवस्था नहीं है। बहुसंख्य मजदूरों के पास अपने घरों में होम क्वारंटीन होने की सुविधा नहीं है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लौटने वाले मजदूर गावों के बाहर खेतों और बंजरों में खुले आसमान के नीचे क्वारंटीन हैं।

रिहाई मंच प्रभारी मसीहुद्दीन संजरी ने कहा कि इन परिस्थितियों में होम क्वारंटीन होने की सलाह देकर खुले तौर पर राज्य अपने दायित्वों से फरार है। सरकार नहीं चाहती कि मजदूर सड़कों पर दिखाई दें। उसे अपनी बदनामी का भय है। सही भी है हमारी सड़कों का नजारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी का कारण बन रहा है। यह स्थिति क्यों और कैसे पैदा हुई इस पर बहस होती रहेगी और हो भी रही है। लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल मजदूरों के साथ-साथ जिन आबादियों में वे जा रहे हैं उनको संक्रमण से बचाना है।

मजदूर जिस अमानवीय स्थिति में रहे हैं उससे यह संभावना बिल्कुल बनती है कि उनमे कई संक्रमित भी हों। इन मजदूरों का कोई लेखाजोखा अभी भी नहीं रखा जा रहा है। सबसे बड़ी ग़लती तो यह की गई कि घर का रुख करने से पहले इनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया। उससे बड़ी ग़लती यह की जा रही है कि इनके क्वारंटीन करने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है।

एक तरफ क्वारंटीन सेंटरों की अव्यवस्था ने मजदूरों में इन सेंटरों के प्रति भय उत्पन्न कर दिया है तो दूसरी तरफ ग्रामवासी संक्रमण फैलने के डर से ग्रस्त हो रहे हैं। इसी भय और अज्ञानता के चलते कई मजदूर क्वारंटीन सेंटरों के नाम से ही भयभीत हैं। यह स्थिति सामाजिक त्रासदी का रूप न ले-ले इससे पहले स्थिति से निपटने के लिए बहुत कुछ करने के जरूरत है। 50 दिनों तक अमानवीय जीवन जीने के बाद मजबूरी में किसी तरह घर लौटने वाले मजदूरों के सिर संक्रमण फैलाने का ठीकरा नहीं फोड़ा जाना चाहिए।

द्वारा-
मसीहुद्दीन संजरी
रिहाई मंच
80906 96449


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

6 Comments on “जब ‘होम’ ही नहीं है तो गांव लौटा प्रवासी खुद को कैसे करे होम क्वारंटीन?”

  1. I have to thank you for the efforts you’ve put in penning this blog.
    I really hope to check out the same high-grade
    content by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has encouraged me to get my own, personal website now 😉

  2. Hmm it looks like your website ate my first comment (it was super long) so I guess
    I’ll just sum it up what I wrote and say, I’m
    thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog writer but I’m still new to the whole thing.
    Do you have any tips for novice blog writers? I’d genuinely appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *