आज़मगढ़ 20 मई 2020। शहरों से गावों की तरफ मजदूरों का पलायन जारी है। बिना किसी टेस्ट के मजदूरों की गांव वापसी से आने वाले मजदूरों की क्वारंटीन की कोई व्यवस्था नहीं है। बहुसंख्य मजदूरों के पास अपने घरों में होम क्वारंटीन होने की सुविधा नहीं है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लौटने वाले मजदूर गावों के बाहर खेतों और बंजरों में खुले आसमान के नीचे क्वारंटीन हैं।
रिहाई मंच प्रभारी मसीहुद्दीन संजरी ने कहा कि इन परिस्थितियों में होम क्वारंटीन होने की सलाह देकर खुले तौर पर राज्य अपने दायित्वों से फरार है। सरकार नहीं चाहती कि मजदूर सड़कों पर दिखाई दें। उसे अपनी बदनामी का भय है। सही भी है हमारी सड़कों का नजारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी का कारण बन रहा है। यह स्थिति क्यों और कैसे पैदा हुई इस पर बहस होती रहेगी और हो भी रही है। लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल मजदूरों के साथ-साथ जिन आबादियों में वे जा रहे हैं उनको संक्रमण से बचाना है।
मजदूर जिस अमानवीय स्थिति में रहे हैं उससे यह संभावना बिल्कुल बनती है कि उनमे कई संक्रमित भी हों। इन मजदूरों का कोई लेखाजोखा अभी भी नहीं रखा जा रहा है। सबसे बड़ी ग़लती तो यह की गई कि घर का रुख करने से पहले इनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया। उससे बड़ी ग़लती यह की जा रही है कि इनके क्वारंटीन करने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है।
एक तरफ क्वारंटीन सेंटरों की अव्यवस्था ने मजदूरों में इन सेंटरों के प्रति भय उत्पन्न कर दिया है तो दूसरी तरफ ग्रामवासी संक्रमण फैलने के डर से ग्रस्त हो रहे हैं। इसी भय और अज्ञानता के चलते कई मजदूर क्वारंटीन सेंटरों के नाम से ही भयभीत हैं। यह स्थिति सामाजिक त्रासदी का रूप न ले-ले इससे पहले स्थिति से निपटने के लिए बहुत कुछ करने के जरूरत है। 50 दिनों तक अमानवीय जीवन जीने के बाद मजबूरी में किसी तरह घर लौटने वाले मजदूरों के सिर संक्रमण फैलाने का ठीकरा नहीं फोड़ा जाना चाहिए।
द्वारा-
मसीहुद्दीन संजरी
रिहाई मंच
80906 96449
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.
I am regular visitor, how are you everybody? This article posted at this web site is in fact pleasant.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Thanks to my father who stated to me concerning this webpage, this webpage
is truly awesome.
I have to thank you for the efforts you’ve put in penning this blog.
I really hope to check out the same high-grade
content by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has encouraged me to get my own, personal website now 😉
Hmm it looks like your website ate my first comment (it was super long) so I guess
I’ll just sum it up what I wrote and say, I’m
thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog writer but I’m still new to the whole thing.
Do you have any tips for novice blog writers? I’d genuinely appreciate it.