अमरोहा में किसान महापंचायत, सात वकीलों की टीम लड़ेगी लखीमपुर खीरी का केस


संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेड हटाए जाने को संज्ञान में लेता है – एसकेएम ने हमेशा कहा है कि किसानों ने सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया है और सभी मोर्चा स्थलों पर दोनों तरफ से यातायात को जगह दी गई है – एसकेएम का कहना है- यदि पूरे मार्ग को खोला जा रहा है, तो भारत सरकार भी किसानों के साथ बातचीत का रास्ता खोले और उनकी मांगों को पूरा करे – घटनाक्रम के आगे के आकलन के आधार पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा: एसकेएम

7 सदस्यीय अधिवक्ताओं की टीम लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाएगी

पंजाब में मानसा जिले के खिवा दयालपुरा में 28 अक्टूबर को टिकरी सीमा पर शहीद हुई 3 महिला किसान आंदोलनकारियों का अंतिम संस्कार हुआ – संयुक्त किसान मोर्चा इन महिलाओं के जीवन की गहरी कठिनाइयों को महसूस करता है और किसान आंदोलन में उनकी योगदान के लिए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देता है


कल रात दिल्ली पुलिस ने टिकरी बार्डर पर यातायात के लिए 40 फुट के रास्ते को खोलने की कोशिश की, हालांकि इस पर प्रशासन और किसान नेताओं के बीच बातचीत बेनतीजा रही। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने एक मीडिया साक्षात्कार में कहा कि वे यात्रियों के लिए सामान्य स्थिति बहाल करना चाहेंगे। कुछ समय के लिए इलाके में तनाव बढ़ गया था, और किसानों ने मोर्चा स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी थी। किसान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि अब दुर्घटनाओं में प्रदर्शनकारियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना बढ़ जाएगी।

यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकारों की पुलिस अचानक सड़कों को अवरुद्ध करने में अपनी प्राथमिक भूमिका से दूर हटने की कोशिश कर रही है, जब उच्चतम न्यायालय ने इस साल दायर एक मामले में जांच शुरू कर दी है (यह ध्यान देने योग्य है कि न्यायालय द्वारा दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में अन्य संबंधित मामले पर अन्य सुनवाई भी हुई है)। एसकेएम ने हमेशा कहा है कि पुलिस ने ही सड़कों को अवरुद्ध किया था, और जबरजस्ती और जल्दबाजी में बैरिकेड हटाने का विरोध कर रहे किसानों के रुख से इसकी पुष्टि होती है। एसकेएम ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उसने पहले भी दोतरफा यातायात की जगह दी है और भविष्य में भी मोर्चा स्थलों पर ऐसा ही करेगा। एसकेएम ने कहा कि अगर सरकार पूरी तरह से मार्ग खोलना चाहती है, तो उसे किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए भी रास्ता खोलना होगा। किसान आंदोलन उसी स्थान पर जारी रहेगा या दिल्ली में कहां चलेगा ? यह एक सामूहिक निर्णय है जो उचित समय पर लिया जाएगा।

अभी के लिए, जैसा कि पहले की एक प्रेस विज्ञप्ति में साझा किया गया था, एसकेएम सभी घटनाक्रमों को देख रहा है और आंदोलन का हिस्सा रहे सभी नागरिकों से अपील करता है की वे शांति बनाए रखें, और किसी भी उकसावेपूर्ण कार्यवाही से उत्तेजित न हों।

लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में किसानों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए 7 सदस्यीय अधिवक्ता पैनल का गठन किया गया। यह टीम मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत आरोपियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाएगी। कानूनी कार्यवाही में सहायता के लिए आवश्यकतानुसार वकीलों की टीम के साथ समन्वय करने के लिए किसान संगठनों के वालंटियर की एक टीम भी बनाई गई है। एसकेएम की कानूनी टीम के सदस्यों ने यूपी सरकार की एसआईटी के अधिकारियों से भी मुलाकात की और एक काउंटर एफआईआर (अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज संख्या 220) में गिरफ्तार किए गए दो किसानों को तत्काल रिहा करने की मांग की; उन्होंने इस प्राथमिकी में किसानों को भेजे जा रहे पुलिस नोटिसों को भी तत्काल रोकने की मांग की।

कल मानसा जिले के खिवा दयालपुरा में 28 अक्टूबर की सुबह बहादुरगढ़ में एक टिपर ट्रक द्वारा कुचले जाने से जान गंवाने वाली तीन महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया। कल जब तीनों महिला किसानों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया तो हर तरफ मातम छा गया। दाह संस्कार के दौरान हजारों लोगों ने इन साहसी महिलाओं को अंतिम विदाई दी। एसकेएम ने उन तीन महिलाओं के जीवन की गहरी कठिनाइयों को संज्ञान में लिया है। उनमें से दो अविवाहित महिलाएं हैं और उन सभी पर भारी कर्ज है, और ये सभी छोटी काश्त की किसान हैं। इन महिला किसानों ने आंदोलन में बड़ा योगदान दिया है और एसकेएम शहीद अमरजीत कौर, शहीद सुखविंदर कौर और शहीद गुरमेल कौर को भावभीनी श्रद्धांजलि देता है। एसकेएम ने एक बार फिर कहा कि इस घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी को खारिज करने के लिए जांच की जानी चाहिए।

जहां जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के COP26 में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो पहुंचे, वहीं यूके में किसान आंदोलन के समर्थक विरोध करने के लिए तैयार हो गए हैं। ग्लासगो में विरोध किसान आंदोलन के समर्थक प्रवासी भारतीयों की ओर से मोदी सरकार को यह बताने के लिए किया जा रहा है कि भारत सरकार के अलोकतांत्रिक, अनुत्तरदायी और अड़ियल व्यवहार की हर जगह निंदा की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक किसान महापंचायत में आज हजारों किसानों की भागीदारी देखी गई। पूरे मैदान में भारी बारिश के कारण 17 अक्टूबर को एक नियोजित पंचायत आयोजित नहीं की जा सकी और उसे स्थगित करना पड़ा था। कई एसकेएम नेताओं ने महापंचायत में भाग लिया और किसानों को दिल्ली मोर्चा में आने का आह्वान किया।

यह पता चला है कि संयुक्त राज्य अमेरिका से किसान आंदोलन के समर्थक श्री दर्शन सिंह धालीवाल को कथित तौर पर भारत में प्रवेश की अनुमति के लिए मोर्चा स्थल पर लंगर का सहायता नहीं करने के लिए कहा गया था, और यही कारण था कि उन्हें भारतीय अधिकारियों द्वारा प्रवेश की अनुमति के बिना भारत से निर्वासित कर दिया गया। एसकेएम भारत सरकार के शर्मनाक व्यवहार की निंदा करता है और उसे किसान आंदोलन के समर्थकों को परेशान करने से बाज आने की चेतावनी देता है।


जारीकर्ता –
बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह
संयुक्त किसान मोर्चा
ईमेल: samyuktkisanmorcha@gmail.com


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *