किसानों के आह्वान पर ऐतिहासिक भारत बंद, तीन किसानों की मौत


किसान आंदोलन के भारत बंद के आह्वान पर ऐतिहासिक और अभूतपूर्व व्यापक समर्थन मिला है – भारतवासी किसानों की जायज़ मांगों और कई क्षेत्रों में जनविरोधी नीतियों का विरोध पर मोदी सरकार के अड़ियल, अनुचित और अहंकारी रुख से त्रस्त हो गए हैं

एसकेएम

किसान आंदोलन ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के 10 महीने पूरे किए, जहां भाजपा की निर्मम सरकार अतर्कसंगत और अनुत्तरदायी बनी हुई है- यह इस दिन था कि पिछले साल तीन किसान विरोधी, कॉर्पोरेट समर्थक कानूनों को राष्ट्रपति की सहमति दी गयी थी

योगी सरकार द्वारा की गयी गन्ना मूल्य वृद्धि उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ धोखा और अपमान है – किसान इस वृद्धि को स्वीकार नहीं करते हैं और जो वाजिब है उसके लिए लड़ेंगे

देश के अन्नदाताओं की उचित मांगों के लिए शांतिपूर्ण विरोध के 10 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान पर भारी सकारात्मक, शानदार और अभूतपूर्व जनसमर्थन रिपोर्टें आ रही हैं। अधिकांश स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों की सहज भागीदारी देखी गयी। भारत के 23 से अधिक राज्यों से, कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना के बिना, बंद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। एसकेएम भारतवासीयों को बधाई देता है जिन्होंने आज के भारत बंद को पूरे दिल से और शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाया और कुछ राज्य सरकारों, कई सह-संगठनों और अन्य संगठनों और कई राजनीतिक दलों की सराहना करता है जिन्होंने बंद को अपना समर्थन दिया है।

बंद और इसके साथ होने वाले कई कार्यक्रम के बारे में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पांडिचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से सैकड़ों स्थानों से रिपोर्ट आयी हैं। अकेले पंजाब में 500 से अधिक स्थान पर लोग बंद को समर्थन देने और किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए।

इसी तरह बंद में कई गैर-किसान संगठनों को किसानों के साथ एकजुटता में, और अपने स्वयं के मुद्दों को भी उठाते हुए देखा गया। आज बंद के हज़ारों कार्यक्रमों में करोड़ों नागरिकों ने हिस्सा लिया।

केरल, पंजाब, हरियाणा, झारखंड और बिहार जैसे कई राज्यों में जनजीवन लगभग ठप हो गया। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि दक्षिणी असम, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तराखंड के कई हिस्सों में यह स्थिति थी। तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अनेकों विरोध प्रदर्शन हुए। राजस्थान और कर्नाटक की राजधानी जयपुर और बैंगलोर में, हजारों प्रदर्शनकारी शहरों में निकाली गई विरोध रैलियों में शामिल हुए।

मोदी सरकार द्वारा लागू की जा रही भाजपा-आरएसएस की नीतियों, बुनियादी स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर अंकुश लगाने, और अधिकांश नागरिकों के जीवनयापन को खतरे में डालने से पूरे देश में गुस्सा और हताशा थी।

एसकेएम ने कहा, “यह स्पष्ट है कि भारतवासी किसानों की जायज़ मांगों और कई क्षेत्रों में जनविरोधी नीतियों के विरोध में मोदी सरकार के अड़ियल, अनुचित और अहंकारी रुख से त्रस्त हो चुके हैं।”

https://twitter.com/_Rvk_Dhillon/status/1442389375489175559?s=20

इस बंद के आह्वान को पहले की तुलना में अधिक व्यापक जनसमर्थन मिला है। लगभग सभी विपक्षी राजनीतिक दलों ने बंद को बिना शर्त समर्थन दिया और वास्तव में साथ आने के लिए उत्सुक थे। श्रम संगठन एक बार फिर किसानों और श्रमिकों की एकता का प्रदर्शन करते हुए किसानों के साथ थे। विभिन्न व्यापारी, व्यापारी और ट्रांसपोर्टर संघ, छात्र और युवा संगठन, महिला संगठन, टैक्सी और ऑटो यूनियन, शिक्षक और वकील संघ, पत्रकार संघ, लेखक और कलाकार, महिला संगठन और अन्य प्रगतिशील समूह इस बंद में देश के किसानों के साथ मजबूती से खड़े थे। अन्य देशों में भी प्रवासी भारतीयों द्वारा समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विभिन्न किसान संगठनों को एक साथ लाने वाली ताकतों में से एक 25 सितंबर 2020 का भारत बंद था, जिसे संसद द्वारा तीन किसान विरोधी क़ानून पारित किए जाने के बाद और उसी पर राष्ट्रपति की सहमति से पहले को बुलाया गया था। पिछले साल इसी समय के आसपास अखिल भारतीय लामबंदी हुई थी। बाद में, 8 दिसंबर 2020 को सरकार के साथ विभिन्न दौर की बातचीत के दौरान एसकेएम द्वारा एक और बंद का आह्वान किया गया। जनवरी 2021 के अंत में वार्ता पूरी तरह से टूट जाने के बाद 26 मार्च 2021 को एसकेएम द्वारा फिर से एक बंद का आह्वान किया गया, जिसके बाद यह आज का भारत बंद है।

आज तीन किसानों की मौत हो गई है जिसके बारे में अधिक जानकारी एकत्र की जा रही है।

गन्ना किसानों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा राज्य सरकार को राज्य में गन्ने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी के बारे में एक अल्टीमेटम जारी किया है और घोषणा की है कि यह सरकार द्वारा धोखा है। किसानों का कहना है कि भाजपा सरकार ने उनका अपमान किया है। महज़ 25 रुपये की बढ़ोतरी से प्रति क्विंटल गन्ना उत्पादन की आधिकारिक रूप से स्वीकृत लागत भी नहीं आती है और इस तरह से अनुचित कीमतों की घोषणा करना पूरी तरह से तर्कहीन है, किसानों ने बताया। किसानों ने घोषणा की है कि वे 425 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना से कम की किसी भी चीज़ के लिए समझौता करने को तैयार नहीं हैं और यह भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था, उसके आधार पर तय किया गया है, लेकिन इसे लागू नहीं किया और बढ़ी हुई लागत।

शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती 28 सितंबर को एसकेएम और किसान आंदोलन द्वारा मनायी जाएगी। एसकेएम ने बड़ी संख्या में युवाओं और छात्रों से मोर्चा में शामिल होने का आह्वान किया है।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राजिम में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। किसानों की इस बैठक में एसकेएम के कई नेता शामिल होंगे।


जारीकर्ता –

बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव

संयुक्त किसान मोर्चा
ईमेल: samyuktkisanmorcha@gmail.com


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *