गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम खुले पत्र में कोरोना पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग


सेवा में,
विजय भाई रूपाणी जी
माननीय मुख्यमंत्री, गुजरात

विषय- धार्मिक असहिष्णुता न फैलाने व राज्य में कोरोना महामारी पर श्वेत पत्र लाने के संबंध में

महोदय, 

आपके द्वारा तारीख 24-4-20 को वीडियो संदेश में बताया कि मार्च महीने में विदेश से आए हुए 6000 लोगों को क्वारंटीन किया गया जिसकी वजह से कोरोना नहीं फैला, परंतु बदकिस्मती से दिल्ली के निज़ामुद्दीन से तबलीगी आए जिनकी वजह से कोरोना गुजरात में फैला, इसको अहमदाबाद से प्रकाशित दिव्य भास्कर ने 25-4-20 को पहले पन्ने पर छापा है। 

महोदय, आपके द्वारा उक्त कथन पूर्णतया तथ्यहीन, विभाजनकारी, दो संप्रदायों के बीच वैमनस्यता पैदा करने वाला है। आपको मालूम ही होगा कि चीन में 17 नवम्बर 2019 व अमेरिका में 20 जनवरी 2020 को पहला कोरोना का केस रिपोर्ट हुआ। भारत देश में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। वहीं गुजरात राज्य में पहले 2 केस में से एक आपके गृह जिला राजकोट और दूसरा सूरत में 19 मार्च को रिपोर्ट हुए। 

आपके द्वारा 20 मार्च 2020 को जारी किए हुए वीडियो https://youtu.be/S_x-xMApR0U में आपने बताया है कि 20 मार्च तक 5 कोरोना पॉज़िटिव केस गुजरात में रिपोर्ट हुए हैं जो विदेश से आए हुए गुजरात के निवासी हैं।

महोदय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) द्वारा 30 जनवरी 2020 को ही COVID-19 को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया। महोदय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) द्वारा एक असाधारण घटना की औपचारिक घोषणा है, जो बीमारी के अंतरराष्ट्रीय प्रसार के माध्यम से अन्य राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम का गठन करने की पूर्व तैयारियों के लिए होता है।

महोदय, हम देखते हैं कि जिस समय स्वास्थ्य संबंधी पूर्व तैयारी करनी चाहिए उस समय विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा को नज़रअंदाज़ करते हुए अहमदाबाद में 24 फरवरी 2020 के नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के आयोजन को सफ़ल बनाने के लिए गुजरात सरकार का पूरा तंत्र तन, मन, धन, बल से एक पैर पर खड़े होकर 1 महीने तक जुटा रहा। अमेरिका में 20 जनवरी 2020 से कोरोना प्रवेश कर चुका था फिर भी सरकार ने 24 फरवरी को अहमदाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में महामारी का ख़तरा होने के बावजूद 1 लाख से अधिक लोग जमा किए गए। जो लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए उनके स्वास्थ्य की जांच हुई कि नहीं? 

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अमेरिका से बहुत से लोग, अधिकारी, सुरक्षाकर्मी, वाहन और कुत्ते भी अहमदाबाद आए जो पूरे अहमदाबाद में घूमे। आपको तबलीग के नाम पर तथ्यहीन बात नहीं, सरकार की तैयारी को जनता के समक्ष रखना चाहिए। महोदय, सत्ता में बैठे लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए। महोदय, आपको इस बात को जनता के समक्ष रखना चाहिए कि जिस शहर में नमस्ते ट्रम्प आयोजित हुआ उसी शहर में सबसे अधिक केस क्यों हैं? न कि धार्मिक कार्ड के ज़रिये नाकामी छुपाने का प्रयास। सरकार की लापरवाही का भोग अहमदाबाद और गुजरात की जनता बन रही है। 

सरकार देर से जागी और बिना पूर्व तैयारी के लॉकडाउन किया जिससे लोग तमाम जगहों पर फंस गए, खाद्यान्न ना मिलने के कारण लोग भूख से परेशान हैं, अपने घर जाने के लिए लोग पैदल ही निकाल पड़े, रोज़ नियम बदले जा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में भी धार्मिक छुआछूत के चलते मुस्लिम और हिन्दू मरीज़ों के अलग वार्ड बनाने का फैसला किया जाता है।

महोदय, आप राज्य के मुख्यमंत्री हैं जो कि एक संवैधानिक पद है। आपने जिस तरह से एक समुदाय विशेष पर आरोप लगाने की कोशिश की है वो संविधान के अनुच्छेद 51 का स्पष्ट उल्लंघन है। महोदय, राज्य को आप से इस देश के संविधान, सामाजिक तानेबाने को मजबूत करने की अपेक्षा है ना कि किसी दक्षिणपंथी अलगाववादी संगठन के नेता के रूप में जो समाज को विघटित करता है जिससे देश कमज़ोर होता है।

आपसे निवेदन है कि गुजरात में 30 जनवरी 2020 से फ्लाइट रोके जाने तक विदेश से आए सभी लोग जिसमें राजनयिक छूट प्राप्त भी हों के नाम सार्वजनिक करें, उनमें से कितनों की कोरोना जांच की गयी को भी सार्वजनिक करें व गुजरात सरकार की कोरोना से लड़ाई की तैयारी पर श्वेत पत्र जारी करें जिससे राज्य के लोगों को पता चले कि किसके कारण कोरोना अहमदाबाद में आया|

मुझे विश्वास है कि आप संविधान की रक्षा करने की शपथ को याद करते हुए ऐसे निर्णय लेंगे जिनसे राज्य का सामाजिक ताना बाना मजबूत हो व हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ें और इस बीमारी को हरा सकें।

जय हिन्द  

भवदीय,

मुजाहिद नफीस
कनवीनर
माइनॉरिटि कोर्डीनेशन कमेटी
D 404 हतीम 1
बाग़-ए-निशात के आगे, सोनल सिनेमा रोड, जुहापुरा
अहमदाबाद,गुजरात,380055
मोब- 9328416230
Email- nafeesmujahid43@gmail.com


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

9 Comments on “गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम खुले पत्र में कोरोना पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग”

  1. When someone writes an piece of writing he/she retains the image of a user in his/her
    brain that how a user can understand it. Therefore that’s why this paragraph is great.
    Thanks!

  2. Nice post. I learn something totally new and challenging
    on sites I stumbleupon on a daily basis. It’s always useful
    to read content from other authors and use something from other websites.

  3. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get three e-mails
    with the same comment. Is there any way you can remove people from that service?

    Bless you!

  4. I’m really enjoying the theme/design of your weblog.

    Do you ever run into any internet browser compatibility issues?
    A handful of my blog readers have complained about my site
    not operating correctly in Explorer but looks great in Chrome.
    Do you have any ideas to help fix this issue?

  5. Oh my goodness! Incredible article dude! Thank you, However I am having problems with your RSS.
    I don’t understand why I am unable to subscribe to it.
    Is there anyone else having the same RSS
    issues? Anyone who knows the answer can you kindly respond?
    Thanx!!

  6. Hey I know this is off topic but I was wondering if you knew of any
    widgets I could add to my blog that automatically tweet my newest twitter updates.
    I’ve been looking for a plug-in like this for
    quite some time and was hoping maybe you would have some experience with something like this.
    Please let me know if you run into anything. I
    truly enjoy reading your blog and I look forward to your new updates.

  7. Great post. I was checking constantly this weblog and I’m impressed!
    Very helpful info particularly the remaining phase 🙂 I handle such information much.
    I was looking for this certain information for a very long
    time. Thank you and best of luck.

  8. Hello! I know this is kinda off topic nevertheless I’d figured I’d ask.
    Would you be interested in trading links or maybe guest writing a blog post or vice-versa?
    My blog covers a lot of the same topics as yours and I believe we could greatly benefit from each other.

    If you are interested feel free to shoot me an email.
    I look forward to hearing from you! Superb blog by the way!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *