भारत के स्त्रीवादी आंदोलन की सशक्त स्तम्भ कल्पना मेहता का इंदौर में निधन


भारत में स्त्रीवादी आंदोलन की महत्वपूर्ण व्यक्तित्व कल्पना मेहता का बुधवार शाम चार बजे के आसपास इंदौर स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। लॉकडाउन के नियमों के चलते शाम को ही उनकी अंत्येष्टि कर दी गयी।

प्रगतिशील लेखक संघ के सचिव कामरेड विनीत तिवारी ने देर शाम फोन पर बताया कि कल्पना मेहता लंबे समय से मोटर न्यूरॉन की बीमारी से ग्रस्त थीं लेकिन इधर बीच वे अवसाद से जूझ रही थीं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वे निराश व असहाय महसूस कर रही थीं।     

कल्पना मेहता अपनी बीमारी के बावजूद आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। वे स्त्री अधिकार संगठन सहेली और डब्लूएसएस  की संस्थापक सदस्य थीं। उनका सार्वजनिक और आंदोलनकारी जीवन चार दशक से भी ज्यादा लंबा है।

स्त्रीवादी अधिवक्ता प्योली ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, “नवंबर 2009 में भोपाल में हुई WSS की स्थापना बैठक से ले कर अपनी बेहद कष्टकर बीमारी तक कल्पना WSS की बेहद सक्रिय और ऊर्जादायक सदस्य रही। वह हमारी शक्ति भी थी और कम्पास भी।”

सहेली संगठन से जुड़ी स्त्रीवादी लक्ष्मी मूर्ति ने कल्पना को श्रद्धांजलि देते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी है:

Will deeply miss Kalpana Mehta…comrade, fellow traveler, friend. Of sharp mind and endless wit, mirth and an open house…

Posted by Laxmi Murthy on Wednesday, May 27, 2020

About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *