वह शख्स़ जो अनंत जानता था!


वह 1913 का साल था जब मद्रास पोर्ट ट्रस्ट में काम कर रहे श्रीनिवास रामानुजन नामक साधारण क्लर्क ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अध्यापन कर रहे प्रोफेसर जी. एच. हार्डी को एक पत्र लिखा, जिसमें शामिल कागज़ों में उनके गणितीय प्रमेय/थियरम शामिल थे। इसके बाद की घटनाएं अब इतिहास हो चुकी हैं।

प्रोफेसर हार्डी ने इन कागज़ों में लिखे गए प्रमेयों को पढ़ते हुए तुरंत पहचाना कि इन्हें किसी ‘‘अत्यधिक प्रतिभाशाली गणितज्ञ ने भेजा है, एक ऐसा शख्स जिसमें असाधारण मौलिकता और शक्ति हो”। उन्होंने बेहद संकोची स्वभाव के रामानुजन को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे आगे की पढ़ाई के लिए कैम्ब्रिज आएं।

उनके द्वारा काफी समझाने-बुझाने और प्रोत्साहित करने के बाद रामानुजन कैम्ब्रिज पहुंचे और वहां रह कर उन्होंने प्रोफेसर हार्डी और अन्य अग्रणी गणितज्ञों के साथ लगभग पांच साल तक काम किया।

उच्च श्रेणी के उनके अनुसंधान/रिसर्च के लिए उन्हें वहां फेलो आफ द रॉयल सोसायटी चुना गया। यह सम्मान पाने वाले वह दूसरे भारतीय थे। इसके पहले यह सम्मान 1841 में अरदेसीयर करसेटजी को दिया गया था। वह पहले भारतीय थे जिन्हें फेलो आफ ट्रिनिटी कॉलेज चुना गया।

यह बेहद दुखद था कि स्वास्थ्य की समस्याएं ताउम्र उनका पीछा करती रहीं और 26 अप्रैल 1920 को उनका इन्तक़ाल महज 32 साल की उम्र में हुआ।

दुनिया के महानतम गणितज्ञों में शुमार किए जाने वाले रामानुजन ने अपने छोटे से जीवन में गणितीय विश्लेषण, नंबर थियरी, इनफाइनाइट सीरीज़ आदि विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान दिए। जैसा कि उनके जीवनीकार बताते हैं कि किस तरह उनकी ‘नोटबुक्स’ – जिसमें उनके प्रकाशित और अप्रकाशित निष्कर्ष शामिल हैं – उन पर उनकी मौत के बाद भी निरंतर काम होता रहा और इनमें से नए नए गणितीय विचार हासिल किए जाते रहे।

आज जब हम भारत के इस महान गणितज्ञ को उनकी सौवीं पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं, हम इस बात को भूल नहीं सकते कि यही वह दौर था, जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था और बेहद पिछड़ा मुल्क था, जब अकाल और महामारियों से लाखों लोगों का मरना आम बात थी।

उन्हीं दिनों हिन्दोस्तां ने भौतिकी के जगत में भी अदभुत प्रतिभाओं को उभरते देखा। ऐसी शख्सियतें, जिन्होंने अपने सिद्धांतों से भौतिकी जगत को क्रांतिकारी मोड़ दिए। इस कड़ी में हम याद करते हैं सी.वी. रमण को (1888-1970) जिन्होंने रौशनी और रंग को देखने के हमारे नज़रिये को पुनर्परिभाषित किया, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा गया; या मेघनाथ साहा को (1893-1956), सत्येन बोस को (1894-1974)।

हमारे लिए यह एक पहेली है, कि किस तरह एक पिछड़े, औपनिवेशिक भारत ने ऐसी प्रतिभाओं को जन्म दिया जिन्हें आज भी उनके योगदानों के लिए याद किया जाता है और क्यों आज – जबकि दुनिया में तीसरी वैज्ञानिक और टेक्नोलोजिकल हयूमनपॉवर होने का हम दावा करते हैं, हम पिछड़ते जा रहे हैं।

दिल्ली के रोहिणी स्थित उमंग लाइब्रेरी ने डॉ. रवि सिन्हा को, जो भौतिकीविद हैं और एक्टिविस्ट हैं, जिन्होंने एमआइटी से अपनी पीएचडी हासिल की है और देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों में पढ़ाया है, उन्हें बात रखने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि वह न केवल श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर रौशनी डालें बल्कि साथ साथ ही इस पहेली को सुलझाने में भी हमारी मदद करें।

डॉ. रवि सिन्हा का यह व्याख्यान ज़ूम पर आज शाम पांच बजे होगा। इसमें दिलचस्पी रखने वाले श्रोता निम्न आइडी से व्याख्यान का लाभ उठा सकते हैं।

Zoom Meeting Id: 9370769913
Password: 210352

व्याख्यान का फेसबुक आमंत्रण नीचे हैः

https://www.facebook.com/events/1588818497936591/


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *