दस मुख्‍यमंत्री, 200 पत्रकार और कम्‍युनिस्‍ट ‘शिष्‍य’: पांच साल में एक IIMCian की कमाई


कल यानी 31 दिसंबर की रात अचानक फेसबुक चैट पर पहली बार एक अनजान शख्‍स ने हरे कृष्‍ण कह कर संबोधित किया, जो पता नहीं क्‍यों और कैसे मेरी मित्र सूची में था। मैंने जवाब दिया और बात आगे बढ़ी। पता चला कि वह कोई ज्‍योतिषी है। फिर मैंने उसका प्रोफाइल देखा तो वह भारतीय जनसंचार संस्‍थान का पूर्व छात्र निकला। मेरी दिलचस्‍पी बढ़ी, सो मैंने बात जारी रखी। पता चला कि अपने भविष्‍य को लेकर बहुत से ऐसे लोग न सिर्फ चिंतित हैं बल्कि बाकायदे ज्‍योतिष सलाह लेते हैं, जिनसे उनके जानने वाले ऐसी उम्‍मीद नहीं रखते। उस ज्‍योतिषी से हुए चैट के कुछ चुनिंदा अंश मैं सामने रख रहा हूं, वह भी उसका नाम और कुछ अन्‍य नामों से बच-बचाकर। इसकी दो वजहें हैं। पहली तो यह कि ज्‍योतिषी के कारोबार पर असर न पड़े, दूसरे जिन सब के नाम उसने लिए हैं, उनके कारोबार पर भी कोई असर न पड़े। जो परिचित कारोबारी हैं, उनके नाम मैंने नहीं छुपाए हैं।  निजी तौर पर मैं अब भी मान कर चल रहा हूं कि उक्‍त ज्‍योतिषी ने अपने नाम को चमकाने के लिए कुछ प्रगतिशीलों के नाम का इस्‍तेमाल किया है, लिहाज़ा उक्‍त नामित व्‍यक्तियों की ओर से खंडन की अपेक्षा अवश्‍य रहेगी।  (-मॉडरेटर)
 

दिन: 31 दिसंबर 2012
समय: रात 11.10 से 11.56

Astro: हरे कृष्‍णा

Me: हरे हरे

Astro: wishing you happy new year…

Me: thanks

Astro: pls like my astrological page and get astrological updates
https://www.facebook.com/AstrologerAcharya

Me:
why?

Astro: for getting astrlogical updates

Me: how do you know i need astrological updates… is it something so generic and vital as water or air?

Astro: अभिषेक जी, नहीं लाइक करना है मत कीजिए, थैंक यू...

Me: नाराज़ क्‍यों हो रहे हैं भाई… मैंने तो एक आसान सा सवाल पूछा था। बाइ द वे, IIMC  से आप ज्‍योतिषी बन कर कैसे निकले? जिज्ञासा हल करें… IIMC अलुम्‍नाई होने के नाते पूछ रहा हूं।

Astro: भाई साहब, मैं चार साल चैनल में नौकरी किया, फिर अपना खानदानी वर्क करने लगा एस्‍ट्रोलॉजी… हमारी आठ पीढ़ी है…

Me: ओह… फिर IIMC  में क्‍यों आए थे? वो तो बिना वहां गए ही आप कर सकते थे खानदानी काम?

Astro: भाई साहब, without institution no budy will get better education. I m MA in Economics and higher education done in astrology from sampurnanand etc… hindi journalism from IIMC … now still studying some languages.

Me: यह सब तो आपकी प्रोफाइल में मैंने देख लिया, सिवाय संपूर्णानंद के। मेरी जिज्ञासा बस इतनी सी थी कि ज्‍योतिष के पेशे में पत्रकारिता प्रशिक्षण की क्‍या ज़रूरत है… और अर्थशास्‍त्र की भी? हायर एजुकेशन तो आपके किसी काम न आई इस लिहाज से, क्‍योंकि आप तो खानदानी काम कर रहे हैं…

Astro: higher education ही काम आता है। एजुकेशन आपको एक स्‍टेज देता है ग्रोथ करने का, अपने आप को ग्रूमिंग करने का, जॉब नहीं देता। जॉब आपके खुद के कैलिबर और कॉन्‍टैक्‍ट से मिलता है। अच्‍छी जगह पढ़ने से अच्‍छे कॉन्‍टैक्‍ट और अच्‍छी पहचान मिलती है, अच्‍छा औरा बनता है… सराउंडिंग… आज मैं किसी से मिलने जाता हूं तो मेरा टैग है कि हमारी पढ़ाई कहां से है। यही सबसे बड़ा बेनिफिट है, वरना जहां से पढ़ कर आए हैं, वहां से पढ़ने के बाद 3 लाख से 5 लाख महीना नहीं कमा सकते।

Me: IIMC की पढाई से आपको अपने मौजूदा पेशे में क्‍या फायदा मिलता है…

Astro: दस स्‍टेट का चीफ मिनि‍स्‍टर या गवर्नर ऐसे ही आपका क्‍लाइंट नहीं बन जाता… ये सब बेनिफिट है

Me: अच्‍छा…

Astro: दिल्‍ली के 200 जर्नलिस्‍ट हैं (मेरे क्‍लाइंट) जो IIMC से ताल्‍लुक रखते हैं। और IIMC  में मेरा इंटरव्‍यू में एडमिशन इसीलिए मिला था कि मैं एस्‍ट्रोलॉजर था। मुझसे astrological prediction के बल पर वहां एडमिशन मिला।  

Me: कुछ के नाम बताएं, ताकि अगर कोई मेरा जानने वाला मिल गया तो उसके रेफरेंस से मैं भी…

Astro: प्रदीप माथुर, हिंदुस्‍तान अखबार के जर्नलिस्‍ट प्रदीप सौरभ। भाई साहब, IIMC के खुद प्रोफेसर हैं मेरे क्‍लाइंट… जो अपने आप को लेफ्टिस्‍ट कह कर मार्केट में नाम कमाते हैं वे भी जब परेशान होते हैं तो अपनी कुंडली लेकर मेरे द्वारा आते हैं।

Me: कौन…

Astro: छोडि़ए… सब कुछ बताना उचित नहीं समझता। आनंद जी से मेरे बारे में पूछिएगा, बखूबी जानते हैं।

Me: आनंद … जी?

Astro: वो मेरे अच्‍छे संबंधों में हैं… पति-पत्‍नी दोनों मुझसे एडवाइस लेते हैं।

Me: वो तो कम्‍युनिस्‍ट हैं…ऐसा मैं नहीं मान सकता, कम से कम उनके बारे में तो नहीं। मैं तो उनका बड़ा सम्‍मान करता हूं इसलिए कि वो कम्‍युनिस्‍ट हैं… अगर आपकी बात सच है तो मुझे दुख होगा।

Astro: जब परेशानी आती है तो बोलकर नहीं आती कि ये कम्‍युनिस्‍ट है या राइटिस्‍ट। भाई साहब, मैं तो… सीताराम येचुरी मुझसे astrological forecast पूछते रहे हैं… anyway thank you…

Me: ओह… ये तो शॉकिंग है।  

Astro: ठीक है भाई सा‍हब… thank you …

Me: चलिए… लगता है आप मुझसे चट गए… खैर… आप IIIMC के मेरे कनिष्‍ठ हैं इसलिए बुरा नहीं मानूंगा बाकी संवाद आपकी मर्जी…  

Astro: thank you tc… अच्‍छा लगा एक IIMCian से बात कर के, लेफ्ट हो या राइट हो, हैं तो हमारे iimcian so tc god bless you wish you happy new year…2013

Me: ओके… गुडनाइट… नए वर्ष में आपके भी क्‍लाइंट ग्‍लोबल हों, अमेरिका से मुनीरका तक

Astro: thank you so much..

 
Read more

7 Comments on “दस मुख्‍यमंत्री, 200 पत्रकार और कम्‍युनिस्‍ट ‘शिष्‍य’: पांच साल में एक IIMCian की कमाई”

  1. पता नहीं कितना सच है लेकिन आनंद जी या येचुरी इनके शिष्य होंगे यह मन नहीं मानता…

  2. I think, the so called Astro, a student of s-called IIMC does not know the bascs of professionalism. How could he name his clients? I refuse to accept the claims made by him. He is moreover look like a lumpen…nothing more.

  3. यह विडंबना ही है कि कोई व्‍यक्ति ईमानदारी से अपने 50 वर्ष व्‍यतीत कर ज्‍योतिष के वैज्ञानिक स्‍वरूप को विकसित करने के बाद गुमनामी में जी रहा है और कोई समाज में इसके प्रति विश्‍वास को देखते हुए अपनी व्‍यावसायिक योग्‍यता का भरपूर फायदा उठा रहा है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *