राष्‍ट्रीय बेरोजगारी दिवस: युवाओं ने प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर सेट कर दिया अपना एजेंडा


देश भर में आज बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्‍मदिवस है। तमाम संगठनों, कांग्रेस पार्टी और युवाओं के समूहों ने आज के दिन को राष्‍ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था। इस क्रम में देश के अलग अलग हिस्‍सों से प्रदर्शनों की तस्‍वीरें आयी हैं। प्रदर्शनकारियों की कई जगहों पर गिरफ्तारियां भी हुई हैं। यूपी में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर समेत 18 नेताओं को योगी सरकार ने जेल भेजा है।

#NationalUnemploymentDayआज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में काशी के युवाओं ने मोदी जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना कर सरकार को यह सुझाव दिया कि "रोजगार नहीं,तो सरकार नहीं"!मोदी जी अब हार चुके हैं !क्योंकि युवा अब जाग चुके हैं !#बेरोजगार_दिवस

Posted by Ajay Rai on Thursday, September 17, 2020

उत्‍तर प्रदेश में ‘’रोजगार बने मौलिक अधिकार’’ के नारे पर आयोजित राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस व जुमला दिवस  युवा मंच ने आयोजित किया। इलाहाबाद, सोनभद्र, चंदौली, शामली, सीतापुर, बांदा, आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, मऊ, गाजीपुर, लखीमपुर आदि जगहों पर नौजवान बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे।

इलाहाबाद के बालसन चौराहे पर हजारों की संख्या में युवाओं ने युवा मंच के बैनर पर भर्ती में संविदा प्रथा खत्म करने, खाली पदों को भरने, रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने, निजीकरण पर रोक लगाने जैसे सवालों को लेकर प्रदर्शन किया, जिस पर योगी सरकार की पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया और युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, अमरेन्द्र सिंह सहित ग्यारह युवाओं की गिरफ्तार कर लिया। 

बांदा में भी बेरोजगारी दिवस पर युवा सड़कों पर उतरे।

17 सितंबर, बाँदा। #बेरोजगारी #दिवस बुंदेलखंड के बाँदा में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस / प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर युवाओं का बड़ा प्रदर्शन हुआ। स्वस्फूर्त अभियान। #रोजीरोटी #कामगार #युवा #नौकरी

Posted by Ashish Sagar on Thursday, September 17, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस देशभर के युवाओं ने यादगार बना दिया। ‘युवा हल्ला बोल’ आंदोलन की अपील पर इस दिन को युवाओं ने “जुमला दिवस” की तरह मनाया तो कई अन्य युवा संगठनों और राजनीतिक दलों ने बेरोज़गारी दिवस का आह्वान भी किया। कुल मिलाकर बेरोज़गार युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अपना एजेंडा सेट कर दिया।

आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उप्र के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के कृषि स्नातक युवाओं के समूह से बातचीत की। महासचिव प्रियंका गांधी से बातचीत में युवाओं ने अपना दर्द साझा किया। कृषि स्नातकों ने अपनी बात करते हुए महासचिव प्रियंका गांधी से युवाओं ने कहा कि कृषि स्नातक छात्र और छात्राएं मजदूरी करने को बाध्य हो गए हैं।

गौरतलब है कि 50,000 से अधिक कृषि स्नातक सरकार की युवा विरोधी नीतियों के शिकार हुए हैं। महासचिव प्रियंका गांधी से संवाद में आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विवि, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, सरदार पटेल कृषि विवि मेरठ, इलाहाबाद कृषि विवि के स्नातक युवाओं ने हिस्सा लिया। महासचिव से बातचीत में अपना दर्द साझा करते हुए युवाओं ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई कृषि विभाग की भर्ती नहीं आ रही है जबकि सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है।

महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में युवाओं का भविष्य सरकार ने अंधकारमय कर दिया है। ऐसा लगता है कि सरकार युवाओं के प्रति गैर जिम्मेदार है। महासचिव ने युवाओं से कहा कि यह न्याय की लड़ाई है, इसमें कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है।

भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने योगी सरकार के दमनकारी कानून ‘उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल अधिनियम’ के खिलाफ गुरुवार को राजधानी के परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और उनके बैनर-पोस्टर-झंडे छिनने को अलोकतांत्रिक बताते हुए कड़ी निंदा की है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन की भी इजाजत न देना लोकतंत्र का गला दबाने जैसा है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। योगी सरकार आंदोलनकारियों, राजनीतिक विरोधियों व असहमति रखनेवालों के दमन के लिए कुख्यात होती जा रही है। लेकिन हम जनता के संवैधानिक अधिकारों पर इन हमलों के खिलाफ अपनी आवाज और ऊंची करेंगे। दमन का जवाब लोकतांत्रिक प्रतिरोध को तेज कर देंगे।


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *