SKM का अखिल भारतीय अधिवेशन 26-27 अगस्त को, आंदोलन के विस्तार पर होगी चर्चा!


किसान मोर्चा ने 26 और 27 अगस्त 2021 को, आंदोलन के दिल्ली मे 9 माह पूरे होने के अवसर पर, अपना “अखिल भारतीय अधिवेशन” करने की घोषणा की है। यह अधिवेशन सिंघु बॉर्डर मंच पर होगा। इसमें देशभर में तीन काले कानून और एमएसपी के कानूनी गारंटी के लिए “आंदोलन को देश भर मे विस्तारित व तेज करने पर” चर्चा की जाएगी।

सम्मेलन 5 सत्रों में आयोजित होगा। 26 अगस्त को तीन सत्र होंगे, 10:00 से 1:00 तक, 2:00 से 3:30 बजे तक और 3.45 से 6 बजे तक होंगे। यह सत्र उद्घाटन सत्र, औद्योगिक मजदूरों पर और खेत मजदूरों, ग्रामीण मजदूरों का आदिवासी जनता पर किए जाएंगे। 27 अगस्त को 2 सत्र होंगे। पहला महिलाओं, छात्रों और युवाओं के हालात पर, सुबह 9:30 से 12:00 तक और अंतिम सत्र समापन सत्र, दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक। सभी सत्र में नेता इस आंदोलन के सवालों को संबोधित करते हुए अपने वर्ग के पर प्रभाव पर चर्चा करेंगे।

उम्मीद है कि 20 राज्यों से 1500 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। ये संगठनों, मेहनतकश जनता के जनवादी आंदोलनों और जन अधिकारों के लिए लोगों के संघर्ष लड़ते रहे हैं। इनमें किसानों के बीच काम करने वाले संगठन, भूमिहीन मजदूरों, ग्रामीण मजदूरों, आदिवासी जनता, औद्योगिक मजदूरों, महिलाओं व छात्रों, छोटे व्यापारियों, पूर्व रक्षा कर्मयोग, अध्यापकों, चिकित्सकों, वकीलों आदि के बीच काम करने वाले संगठन भागीदारी करेंगे।

सम्मेलन एक प्रस्ताव पर किसानों के आंदोलन की सभी समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसे देशभर में विस्तारित व तेज करने पर चर्चा करेगा। यह मामले हैं:
क – कारपेट पक्षधर 3 कृषि कानूनों को रद्द करने
ख – सभी फसलों का सी2 प्लस 50 % पर सभी फसलो की खरीद की गारंटी देने
ग – 2021 का बिजली बिल वापस लेने,
घ – एनसीआर में पर्यावरण संबंधी आयोग द्वारा किसानों पर दमन ना करने की मांगे शामिल हैं।

सम्मेलन में देश की जनता पर हो रहे कई अन्य हमलों पर समर्थक प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। जिनमें तीन लेबर कोड, मनरेगा, ईंधन व खाद के दाम में तीव्र वृद्धि, महिलाओं पर हमले, शिक्षा का निजीकरण, राशन व्यवस्था पर हमले, आदिवासियों का विस्थापन और वन संरक्षण कानून, छोटे दुकानदारों के धंधे पर हमले, भूमि अधिकरण व भूमि का अधिकार, जनवादी अधिकारों का पर किए जा रहे हमले आदि शामिल हैं।

मीडिया के लिए एक अलग मंच की स्थापना की जाएगी और हम मीडिया से अपील करते हैं कि वह उसी स्थान से कार्यक्रम का कवरेज करें।

अधिवेशन का उद्घाटन श्री बलबीर सिंह राजेवाल करेंगे।

अधिवेशन, सुझावों के अनुसार, आंदोलन की एक योजना स्वीकृत करेगा उसमें इसका विस्तार व तेज करने की दिशा होगी, इसकी घोषणा अंतिम दिन की जाएगी।

आयोजन समितिः आशीष मित्तल, संयोजक,। सदस्य : डाल अशोक धागे, बल्देव सिंह निहालगढ़; प्रेम सिंह गहलावत; जगजीत सिंह डल्लेवाल, बलबीर सिंह राजेवाल, हरमीत सिंह कादियान, प्रेम सिंह भंगु, केवी बिजू, हरपाल सिंह; डा0 सतनाम सिंह अजनाला; धरमेन्द्र मलिक; सत्यवान; अविक साहा, करंजीत शेरों, जगमोहन सिंह।


(विज्ञप्ति: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी)


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *