अयोध्या के कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे 6 छात्रों पर राजद्रोह का केस, माले ने की निंदा


अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों के अनशन पर जाने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल की शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा छह छात्रों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किये जाने की भाकपा (माले) ने निंदा की है

भाकपा (माले) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अयोध्या (फैजाबाद) में साकेत डिग्री कालेज के छह छात्रों पर राजद्रोह का मुकदमा लगाने की योगी सरकार की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे लोकतंत्र का हनन और अधिकारों का दुरुपयोग बताते हुए छात्रों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाइयां निरस्त करने की मांग की है।

पार्टी राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा –

सिर्फ नारे लगाने पर राजद्रोह का मामला बना देना सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का खुला उल्लंघन है। छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के कालेज प्रशासन के निर्णय का विरोध कर रहे छात्रों द्वारा आजादी का नारा लगाने पर उनके खिलाफ पुलिस द्वारा बिना सोचे-समझे राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना हास्यास्पद है। छात्रों के संरक्षक कहे जाने वाले प्राचार्य द्वारा लोकतंत्र की मांग कर रहे छात्रों के खिलाफ आजादी के नारे को राष्ट्रविरोधी बताते हुए पुलिस में इस तरह की शिकायत भेजना और निकट में रामजन्म भूमि स्थल होने का संदर्भ बताना ‘अनुचित व बीमार मानसिकता’ का परिचायक है।

माले नेता ने कहा कि आरोपी छात्रों पर राजद्रोह के बाद अब मीडिया के एक हिस्से में रासुका (एनएसए) लगाने की खबर आ रही है। यदि ऐसा है, तो यह छात्रों पर और भी ज्यादती है। लगता है, डॉ. कफील खान प्रकरण में न्यायालय से मुंह की खाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है। नारे लगाने वाले छात्रों – सुमित तिवारी, शेष नारायण पांडेय, इमरान हाशमी, सात्विक पांडेय, मोहित यादव और मनोज मिश्रा – के अनुसार, वे देश से आजादी नहीं, बल्कि भ्रष्ट कालेज प्रशासन से आजादी व छुटकारे की मांग कर रहे थे। जो भी हो, छात्रों के साथ यह व्यवहार उत्तर प्रदेश में एक दमनकारी सरकार के होने और लोकतंत्र के अनुपस्थित होने का प्रमाण है, जो दरअसल जंगलराज है।

दरअसल, अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर बीते 14 -15 दिसंबर को 2 दिनों तक छात्र अनशन पर बैठे थे। कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर नर्वदेश्वर पांडे की शिकायत के बाद पुलिस ने छह छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। प्रिंसिपल ने आरोप लगाया था कि इन छात्रों ने आजादी के नारे लगाए थे।



About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *