एटा: प्रशासन ने अगर पैदल यात्रा को रोकने का प्रयास किया तो आज से होगा जेल भरो आंदोलन


एटा, 10 जनवरी: आपको अवगत कराना है कि दिनांक 11 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा मण्डी से दिल्ली को प्रस्तावित पैदल यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने आज सुबह से हमारे घर को छावनी बना दिया है। उसके संजीव त्यागी कोतवाल एटा मिलने घर पर आए जिन्होंने घर पर ही रहने के लिए कहा जिस पर अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में पैदल यात्रा शुरू कर उत्तर प्रदेश के किसान 26 जनवरी को दिल्ली परेड में मि होंगे।

अगर शासन प्रशासन किसानों को आसानी से नहीं निकलने देगा तो कल दोपहर 12 बजे से एटा मण्डी से किसान जेल भरो आंदोलन करेंगे और प्रदेश के सभी किसान भाई पशुओं सहित अपने अपने थानों मैं गिरफ्तारी देंगे एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों सहित सहयोगी किसान संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में समय से मण्डी समिति पर पहुंच कर उक्त आंदोलन को सफल बनाने का काम करें।

कल दिनांक 11.01.2021 को प्रातः 10 वजे एटा मण्डी पर किसानों से एकत्रित होकर पैदल यात्रा में सामिल होने की अपील

Posted by Akhil Sangharshi Rashtriya Adhyaksh on Sunday, January 10, 2021

तेज सिंह वर्मा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह वक्त किसान के लिए करो और मरो का है। हम हर हाल में अपनी प्रस्तावित यात्रा को लेकर गंभीर हैं। हर हाल में यह यात्रा होगी। यह वक्त संगठन के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं सहित किसानों की परीक्षा का है। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब लोग मिलकर इस लड़ाई को हर हाल मैं जीतें और सभी किसान भाई सुबह 10 बजे एटा मण्डी पर पहुंच कर उक्त यात्रा को सफल बनाने का काम करें और किसी के बहकावे में भी न आयें। जब तक हम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात न हो तब तक मण्डी से हिलने काम न करें।

अखिल संघर्षी
अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *