ग़ाज़ीपुर: पुलिस ने इतना मारा कि काटना पड़ा सलीम का पैर, कांग्रेस ने उठायी बरखास्‍तगी की मांग


बीते 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात 2 बजे उत्‍तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर स्थित दिलदारनगर के रहने वाले फल विक्रेता सलीम क़ुरैशी के घर कुछ पुलिसकर्मियों ने जबरन घुस कर धारदार हथियारों से उनसे मारपीट की जिसके चलते बनारस के एक निजी अस्पताल में उनका एक पैर काटना पड़ गया। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उनके घर जाकर उनके परिजनों से मुलाक़ात की और लूट में शामिल पुलिसकर्मियों की बरखास्तगी की मांग की हैै।

अल्पसंख्यस्क कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने सलीम के परिजनों और मुहल्ले के लोगों से मुलाक़ात की। लोगों ने उन्‍हें बताया कि दिलदारनगर पुलिस आए दिन मुस्लिम समाज के व्यापारियों को गोकशी या ऐसे ही किसी झूठे मामलों में फंसा देने की धमकी दे कर जबरन धन उगाही करती है।

सलीम के परिजनों ने बताया कि पुलिसवाले सलीम की जेब से 20 हज़ार रुपए भी लूट ले गए और घर की महिलाओं से भी मारपीट की। जब आसपास के लोगों के आने की संभावना दिखी तो एक पुलिसकर्मी अपनी चप्पल छोड़ कर भाग गया। वीडियो में ज़मीन पर खून के दाग देखे जा सकते हैं।

घर वाले पुलिसकर्मी के इस चप्पल के आधार पर थाने के आला अधिकारियों से उसको पकड़ने की मांग कर रहे हैं। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सलीम के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कोई शिकायत पुलिस में पहले नहीं रही है।

उनका यह भी कहना है कि अगर कोई शिक़ायत होती तो पुलिस उनको अधमरा छोड़ कर क्यों भागती।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश सचिव शबी उल हसन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि इस अपराध में शामिल पुलिसकर्मियों को अगर बर्खास्त नहीं किया जाता है और इलाके में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का धंधा बंद नहीं होता है तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

प्रतिनिधिमण्डल में अल्पसंख्यस्क कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आदिल अख़्तर, ज़िला उपाध्यक्ष अहसान रज़ा खान, फ़रीद ग़ाज़ी, दिलशाद अहमद आदि लोग शामिल रहे।

द्वारा जारी
आदिल अख़्तर
शहर चेयरमैन अल्पसंख्यक कांग्रेस, ग़ाज़ीपुर
9889203346


About जनपथ

जनपथ हिंदी जगत के शुरुआती ब्लॉगों में है जिसे 2006 में शुरू किया गया था। शुरुआत में निजी ब्लॉग के रूप में इसकी शक्ल थी, जिसे बाद में चुनिंदा लेखों, ख़बरों, संस्मरणों और साक्षात्कारों तक विस्तृत किया गया। अपने दस साल इस ब्लॉग ने 2016 में पूरे किए, लेकिन संयोग से कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते इसके डोमेन का नवीनीकरण नहीं हो सका। जनपथ को मौजूदा पता दोबारा 2019 में मिला, जिसके बाद कुछ समानधर्मा लेखकों और पत्रकारों के सुझाव से इसे एक वेबसाइट में तब्दील करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसके पीछे सोच वही रही जो बरसों पहले ब्लॉग शुरू करते वक्त थी, कि स्वतंत्र रूप से लिखने वालों के लिए अखबारों में स्पेस कम हो रही है। ऐसी सूरत में जनपथ की कोशिश है कि वैचारिक टिप्पणियों, संस्मरणों, विश्लेषणों, अनूदित लेखों और साक्षात्कारों के माध्यम से एक दबावमुक्त सामुदायिक मंच का निर्माण किया जाए जहां किसी के छपने पर, कुछ भी छपने पर, पाबंदी न हो। शर्त बस एक हैः जो भी छपे, वह जन-हित में हो। व्यापक जन-सरोकारों से प्रेरित हो। व्यावसायिक लालसा से मुक्त हो क्योंकि जनपथ विशुद्ध अव्यावसायिक मंच है और कहीं किसी भी रूप में किसी संस्थान के तौर पर पंजीकृत नहीं है।

View all posts by जनपथ →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *