NAPM सहित कई ने उमर खालिद की गिरफ्तारी की निंदा की

इस गिरफ्तारी की चौतरफा निंदा हो रही है। जन आंदोलनों के राष्‍ट्रीय समन्‍वय (एनएपीएम) ने एक वक्‍तव्‍य जारी किया है। इसके अलावा भाकपा (माले) ने विरोध करते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा जांच की आड़ में उमर खालिद जैसे नौजवान की यूएपीए में गिरफ्तारी असहमति की आवाज को दबाने और शांतिपूर्ण आंदोलनकरियों को डराने-चुप कराने की कार्रवाई है जबकि असल दंगाइयों को जो भाजपा के हैं, छुआ तक नहीं गया है।