‘मीडियावाले पूछते हैं घर कहां से बना है। देख लीजिए- दीवार तक नहीं उठी, सब खुला पड़ा है!’

मसीरुद्दीन की 12 साल की एक बेटी है जो दो साल से शुगर की मरीज़ है। उसकी हालत बीमारी और पिता के उठाए जाने के सदमे से और खराब हो गयी थी। मसीरुद्दीन की तीन बेटियां और एक बेटा है। मसीरुद्दीन बैटरी रिक्शा चलाते हैं।