DRDO का रामदेव कनेक्शन: बालकृष्ण सहित पतंजलि के चार लोगों ने लिखा था 2DG का शोध पत्र!

देश में कोरोना के गंभीर रोगियों को लेकर कथित तौर पर डीआरडीओ द्वारा निर्मित जिस दवा 2DG को भारत सरकार ने मंजूरी दी है वह दवा कोरोनिल के निर्माता और आयुर्वेद के नाम पर कई बार ठगी के आरोपों में घिरे बाबा रामदेव और उनके चेलों के रिसर्च की उपज है।