30 जनवरी की शाम सिंघू बॉर्डर पर क्या हुआ था? धर्मेन्द्र ने सुनायी अपनी और मनदीप की पूरी कहानी

दो पत्रकारों धर्मेंद्र सिंह और मनदीप पुनिया के साथ 0 जनवरी की शाम और रात क्‍या हुआ था, यह अब भी रहस्‍य है। हम अब तक यह जानते हैं कि धर्मेंद्र को सुबह छोड़ दिया गया था और मनदीप जेल में हैं। धर्मेंद्र ने हिरासत से रिहा होने के बाद एक वीडियो जारी कर के पूरा घटनाक्रम विस्‍तार से बताया है।