‘टूलकिट’ केस: मुंबई की वकील सहित एक अन्‍य के खिलाफ़ दिल्‍ली पुलिस का गैर-ज़मानती वॉरंट

इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने विस्‍तार से जानकारी देते हुए बताया कि पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के संस्‍थापक एमओ धालीवाल ने निकिता से अपने सहयोगी पुनीत के माध्‍यम से संपर्क किया था। इसका उद्देश्‍य गणतंत्र दिवस के ठी‍क पहले एक ट्विटर स्‍टॉर्म आयोजित करना था।